scriptAhmedabad: इधर खुले स्कूल, उधर वाहनों का बढ़ा किराया | Ahmedabad, School Van fare, increased, Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: इधर खुले स्कूल, उधर वाहनों का बढ़ा किराया

Ahmedabad, School Van fare, increased, Gujarat

अहमदाबादNov 24, 2021 / 11:27 pm

Uday Kumar Patel

Ahmedabad: इधर खुले स्कूल, उधर वाहनों का बढ़ा किराया

Ahmedabad: इधर खुले स्कूल, उधर वाहनों का बढ़ा किराया

अहमदाबाद. दीपावली अवकाश के बाद पहली से लेकर पांचववीं कक्षा और अन्य कक्षाओं की ऑफ लाइन पढ़ाई आरंभ होने के दो दिन बाद ही अहमदाबाद में स्कूल वाहनों के किराए में वृद्धि की घोषणा की गई है। अब ऑटोरिक्शा में जाने वाले प्रति बच्चे का प्रतिमाह न्यूनतम किराया 650 रुपए होगा जबकि वैन से जाने वाले प्रति बच्चे के लिए अभिभावकों एक हजार रुपए चुकाना होगा। घर से स्कूल यदि पांच किलोमीटर है तो प्रतिमाह रिक्शा का किराया 1050 और वैन का किराया 1800 रुपए तक चुकाना होगा।
अहमदाबाद स्कूल वर्धी एसोसिएशन की ओर से यह घोषणा की गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेश ब्रह्मभट्ट एवं उपाध्यक्ष बलदेव पटेल के अनुसार नए शैक्षणिक सत्र से स्कूल ऑटो रिक्शा के किराए में वृद्धि की गई है। अब ऑटोरिक्शा का न्यूनतम किराया 650 और वैन का न्यूनतम किराया 1000 रुपए है। अब तक न्यूनतम किराया 550 और 850 रुपए था। इस तरह प्रति किलोमीटर अब 200 रुपए की वृद्धि होगी। उनके अनुसार पिछले तीन वर्ष से स्कूल वाहनों का किराया नहीं बढ़ा था। अब तीन वर्ष बाद फिर से किराए में वृद्धि की गई है। इस बार सीएनजी व पेट्रोल-डीजल के दामों में भी वृद्धि हुई है, जिससे वाहनों के किराए में वृद्धि की गई है।

स्कूल वाहनों का नया किराया इस प्रकार है:
कि.मी. ऑटोरिक्शा वैन

१ 650 1000
२ 750 1200
३ 850 1400
4 950 1600
5 1050 1800

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो