scriptअहमदाबाद : छह अर्बन हेल्थ सेंटरों को एनक्यूएएस के अंतर्गत क्वालिटी सर्टिफिकेट | Ahmedabad: Six urban health centers get quality certificate under NQAS | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद : छह अर्बन हेल्थ सेंटरों को एनक्यूएएस के अंतर्गत क्वालिटी सर्टिफिकेट

ओढव अर्बन हेल्थ सेंटर को सबसे अधिक 93 फीसदी स्कोर

अहमदाबादDec 19, 2023 / 10:33 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद : छह अर्बन हेल्थ सेंटरों को एनक्यूएएस के अंतर्गत क्वालिटी सर्टिफिकेट

अहमदाबाद : छह अर्बन हेल्थ सेंटरों को एनक्यूएएस के अंतर्गत क्वालिटी सर्टिफिकेट

भारत सरकार के परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय की ओर से नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के अंतर्गत की जाने वाली चेकलिस्ट प्रक्रिया में अहमदाबाद महानगरपालिका संचालित छह अर्बन हेल्थ सेंटरों को क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, जिला अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं का मूल्यांकन किया जाता है। मनपा के अनुसार आगामी दिनों में शहर के 30 संस्थाओं को प्रक्रिया के लिए तैयार किया जाएगा।
चेकलिस्ट प्रक्रिया में शहर के ओढव स्थित अर्बन हेल्थ सेंटर को सबसे अधिक 93 फीसदी स्कोर मिला है। जबकि सेजपुर अर्बन हेल्थ सेंटर को 90.7 फीसदी, बोडकदेव अर्बन हेल्थ सेंटर को 90 फीसदी, इंडिया कोलोनी अर्बन हेल्थ सेंटर को 89, रायपुर स्थित अर्बन हेल्थ सेंटर, सरदार पटेल स्टेडियम क्षेत्र स्थित अर्बन हेल्थ सेंटर को 85 और रायपुर अर्बन हेल्थ सेंटर को भी 85 फीसदी स्कोर मिला है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से अर्बन हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, जिला अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं का मूल्यांकन किया जाता है। मनपा के अनुसार आगामी दिनों में शहर के 30 संस्थाओं को प्रक्रिया के लिए तैयार किया जाएगा।

Hindi News/ Ahmedabad / अहमदाबाद : छह अर्बन हेल्थ सेंटरों को एनक्यूएएस के अंतर्गत क्वालिटी सर्टिफिकेट

ट्रेंडिंग वीडियो