script

अहमदाबाद-हबीबगंज के बीच 7 को दौड़ेगी एसी हमसफऱ स्पेशल ट्रेन

locationअहमदाबादPublished: May 04, 2019 10:12:42 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

ओखा तक दौड़ाया जा सकता इस ट्रेन को

indian railway

अहमदाबाद-हबीबगंज के बीच 7 को दौड़ेगी एसी हमसफऱ स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद. रेल प्रशासन की ओर से अहमदाबाद से हबीबगंज (भोपाल) हमसफऱ एसी स्पेशल ट्रेन दौड़ाई जाएगी। वाया गोधरा-रतलाम-उज्जैन दौडऩे वाली यह ट्रेन 06 मई से 02 जुलाई तक दौड़ाई जाएगी। ट्रेन संख्या 01670 हबीबगंज-अहमदाबाद एसी हमसफऱ स्पेशल दिनांक 06 मई से 01 जुलाई तक हर सोमवार रात्रि ८.45 बजे हबीबगंज से चलकर रवाना होगी, जो मंगलवार सुबह 09.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी ।
वापसी में ट्रेन संख्या 01669 अहमदाबाद-हबीबगंज एसी हमसफर स्पेशल 07 मई से 02 जुलाई तक हर मंगलवार प्रात: 10.40 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी, जो रात्रि ११.45 बजे हबीबगंज पहुंचेगी । यह दोनों दिशाओं में यह ट्रेन संत हिरदारामनगर, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मेघनगर, दाहोद, गोधरा, डाकोर तथा नडियाद स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 01669 अहमदाबाद-हबीबगंज स्पेशल की बुकिंग सभी कम्प्यूटरकृत यात्री आरक्षण केंद्रों व आईआरसीटीसी वेबसाइट से रविवार से प्रारंभ होगी। ट्रेन में 13 तृतीय श्रेणी एसी हमसफऱ श्रेणी के कोच रहेंगे। उधर, यात्रियों की मांग है कि इस ट्रेन को राजकोट या ओखा तक भी दौड़ाया जाए ताकि उन यात्रियों की आसानी हो जो द्वारका में दर्शन करना चाहते हैं। साथ ही भोपाल से द्वारका तक यात्रियों को जोड़ा जा सके।

ट्रेंडिंग वीडियो