scriptदेश में पहली बार अहमदाबाद में दिव्यांगों के लिए मुफ्त ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन | Ahmedabad, Vaccination, Divyang, BPA, AMC, Free drive thru vaccination | Patrika News

देश में पहली बार अहमदाबाद में दिव्यांगों के लिए मुफ्त ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन

locationअहमदाबादPublished: Jun 12, 2021 08:20:57 pm

Ahmedabad, Vaccination, Divyang, BPA, AMC, Free drive thru vaccination, पहले ही दिन ३४२ से ज्यादा लोगों ने लिया टीका, आज भी जारी, राज्य सरकार, एएमसी और बीपीए की संयुक्त पहल

देश में पहली बार अहमदाबाद में दिव्यांगों के लिए मुफ्त ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन

देश में पहली बार अहमदाबाद में दिव्यांगों के लिए मुफ्त ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन

अहमदाबाद. कोरोना टीकाकरण को गति देने के लिए देश में पहली बार अहमदाबाद में दिव्यांग लोगों के लिए ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की पहल की गई। शनिवार को पहले ही दिन इसके तहत ३४२ दिव्यांग लोगों ने कोरोना टीका लगवाया।
वस्त्रापुर स्थित अंधजन मंडल (ब्लाइंड पीपल एसोसिएशन-बीपीए) ने राज्य सरकार और अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) के साथ मिलकर दिव्यांग लोगों के टीकाकरण के लिए ड्राइव थ्रू और वॉक थ्रू वैक्सीनेशन शिविर बीपीए परिसर में ही लगाया।
बीपीए के निदेशक भूषण पुनानी ने बताया कि उन्हें खुशी है कि पहले ही दिन ३४२ दिव्यांग लोगों ने इस ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का लाभ लेते हुए कोरोना का टीका लगवाया। देश में पहली बार अहमदाबाद में दिव्यांगों के लिए ड्राइव थ्री वैक्सीनेशन किया गया। वह भी नि:शुल्क।
मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई। जिसके चलते 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजन को टीका लेने में काफी आसानी हुई। यह शिविर रविवार को भी सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।
यहां टीका लेने पहुंचने वाले दिव्यांग जनों को चाय-नाश्ता भी कराया गया। उनके बैठने की बेहतर व्यवस्था की गई।
कार, तिपहिया-दुपहिया, पैदल वालों के लिए अलग कतार
टीकाकरण में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए तीन जगह वैक्सीनेशन की व्यवस्था की। पहली कतार कार से आने वाले दिव्यांगों के लिए दूसरी तिपहिया और दुपहिया वाहनों से आने वालों के लिए और तीसरी ऐसे लोगों की जो पैदल ही पहुंचे थे। ताकि लोगों की भीड़ ना हो और टीकाकरण, पंजीकरण में भी आसानी रहे।
देश में पहली बार अहमदाबाद में दिव्यांगों के लिए मुफ्त ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो