scriptAhmedabad News: पुलिस ने कार की जांच तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा… | Ahmedabad, Vejalpur, Fake Call center, Crime, Fraud, Online fraud | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News: पुलिस ने कार की जांच तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा…

Ahmedabad, Vejalpur, Fake Call center, Crime, Fraud, Online fraud, cyber crime, फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में दो को पकड़ा, अमरीका के लोगों को लगा रहे थे चपत

अहमदाबादOct 03, 2019 / 09:45 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad News: पुलिस ने कार की जांच तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा...

Ahmedabad News: पुलिस ने कार की जांच तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा…

अहमदाबाद. नवरात्र के दौरान रात में गश्त कर रही वेजलपुर पुलिस ने जब वस्त्रापुर रेलवे फाटक के पास खड़ी एक Car कार में जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। कार में बैठा युवक मोबाइल फोन पर ही Fake call center फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था। अमरीका के लोगों को लोन देने के बहाने से झांसा देकर उनके पास से ऑनलाइन ठगी कर रहा था।
वेजलपुर पुलिस ने ३४ वर्षीय कार चालक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया जिसकी जांच करने पर उसमें एक्सेलशीट में अमरीकी लोगों के नाम और पते व मोबाइल नंबर का डाटा मिला है। इसके अलावा आरोपी जो लोन मंजूर होने का फर्जी लेटर एवं अन्य संदेश भेजता था, उसका डाटा भी मोबाइल से बरामद हुआ है। इस आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान एक अन्य युवक का भी वॉट्सएप से फोन आने पर वह भी इसी प्रकार से अमरीकी लोगों को ऑनलाइन चपत लगा रहा था। इसका पता चलने पर वेजलपुर पुलिस ने लाल दरवाजा इलाके में आरोपी को साथ में रखकर दबिश दी और दूसरे आरोपी को भी एक मोबाइल फोन के साथ धर दबोचा है। यह युवक वेजलपुर में कार में बैठकर फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले युवक के पास से अमरीका के लोगों का डाटा खरीदकर उन्हें लोन देने के बहाने से खुद भी चपत लगा रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो