scriptवेजलपुर आगजनी का सर्वे पूरा:झुग्गियों में रहने वाले ५७ परिवार के ३१० लोग हुए हैं प्रभावित | Ahmedabad, vejalpur, fire, slum, survey, ration card, mla kishore chau | Patrika News

वेजलपुर आगजनी का सर्वे पूरा:झुग्गियों में रहने वाले ५७ परिवार के ३१० लोग हुए हैं प्रभावित

locationअहमदाबादPublished: Jun 18, 2021 10:40:15 pm

Ahmedabad, vejalpur, fire, slum, survey, ration card, mla kishore chauhan -सोमवार से अन्न ब्रह्म योजना से मिलेगा राशन, डुप्लीकेट राशनकार्ड, विधायक की मांग पर अन्न एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का सर्वे

वेजलपुर आगजनी का सर्वे पूरा:झुग्गियों में रहने वाले ५७ परिवार के ३१० लोग हुए हैं प्रभावित

वेजलपुर आगजनी का सर्वे पूरा:झुग्गियों में रहने वाले ५७ परिवार के ३१० लोग हुए हैं प्रभावित

अहमदाबाद. शहर के वेजलपुर इलाके में कुछ समय पहले लगी आग की घटना में सूर्यनगरी एवं चंद्रनगरी स्थित श्रमिकों की झुग्गियां जलकर राख हो गई थीं। इनका न सिर्फ घर जल गया बल्कि उसें रखा सारा सामान और अहम दस्तावेज तक लोग नहीं निकाल पाए थे। ऐसे लोगों की मदद के लिए स्थानीय विधायक किशोर चौहान आगे आए और उन्होंने अन्न एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से मांग की कि यहां श्रमिकों और घटना प्रभावितों का सर्वे किया जाए।
जिसके आधार पर टीम बनाकर अन्न एवं नागरिक आपूॢत विभाग सरखेज जोन की ओर से विशेष टीमें बनाकर सर्वे किया गया।
सरखेज जोन की सहायक निदेशक सुनीता देसाई के अनुसार सर्वे के दौरान सामने आया कि यहां रहने वाले ५७ श्रमिक परिवारों के ३१० सदस्य इस आगजनी की घटना से प्रभावित हुए हैं। उनका न सिर्फ घर जला, घरबखरी का सामान जल गया बल्कि अहम दस्तावेज भी जल गए। अब उनके पास ना तो कोई राशनकार्ड है और ना ही कोई अन्य दस्तावेज। ऐसे में स्थानीय विधायक की मांग पर सर्वे पूरा किया है। अब आगामी सोमवार से इन सभी को राज्य सरकार की अन्न ब्रह्म योजना के तहत राशन वितरित किया जाएगा। इसके अलावा इन्हें या तो नया राशन कार्ड और नहीं तो डुप्लीकेट राशनकार्ड भी प्रदान किया जाएगा।
वेजलपुर आगजनी का सर्वे पूरा:झुग्गियों में रहने वाले ५७ परिवार के ३१० लोग हुए हैं प्रभावित
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो