scriptAhmedabad: जनवरी माह में उल्टी-दस्त के मामले बढ़े | Ahmedabad, Water borne disease, AMC, | Patrika News

Ahmedabad: जनवरी माह में उल्टी-दस्त के मामले बढ़े

locationअहमदाबादPublished: Feb 11, 2020 12:54:26 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Ahmedabad, Water borne disease, AMC,

Ahmedabad: जनवरी माह में उल्टी-दस्त के मामले बढ़े

Ahmedabad: जनवरी माह में उल्टी-दस्त के मामले बढ़े

अहमदाबाद. शहर में गत जनवरी महीने में जलजनित रोगों के तहत उल्टी-दस्त के मामले में बढोत्तरी देखी गई। अहमदाबाद महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष उल्टी-दस्त के 387 मामले पाए गए वहीं पिछले वर्ष की जनवरी माह में 351 मामले पाए गए थे। वहीं पीलिया और टाइफाइड के मामले में कमी आई है। इस वर्ष जनवरी महीने में पीलिया के 191 मामले थे वहीं गत वर्ष 210 मामले थे। वहीं टाइफाइड के जहां इस वर्ष 192 मामले पाए गए वहीं गत वर्ष यह आंकड़ा 217 था।
गत महीने 12 हजार 424 रेसि. क्लोरीन टेस्ट किए गए। बैक्टीरियोलॉजिकल जांच के लिए 1714 नमूने लिए गए। पानी के अनफिट नमूने की संख्या 14 पाई गई वहीं 48 हजार से ज्यादा क्लोरीन गोलियों का वितरण किया गया। गत 26 से 31 जनवरी के सप्ताह में सादा मलेरिया के 4, जहरीले मलेरिया के 2 तथा डेंगू के 7 मामले और चिकनगुनिया के 2 मामले पाए गए।
इस वर्ष जनवरी महीने में रक्त के 90 हजार 813 नमूने की जांच गई वहीं गत वर्ष इसी माह में यह संख्या एक लाख 20 हजार 969 रही। इस वर्ष जनवरी में जहां 1906 सीरम नमूने लिए गए वही गत वर्ष 2786 सीरम नमूने लिए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो