23 दिनों में पानी के 205 अनफिट सेंपल
शहर में जारी माह के 23 दिनों में बैक्टोरियोजिकल जांच के लिए पानी के 944 नमूने लिए गए। इनमें से 205 के परिणाम अनफिट घोषित किए। जबकि जनवरी से मार्च तक अनफिट सेंपल की संख्या मात्र 20 बताई गई है।
शहर में जारी माह के 23 दिनों में बैक्टोरियोजिकल जांच के लिए पानी के 944 नमूने लिए गए। इनमें से 205 के परिणाम अनफिट घोषित किए। जबकि जनवरी से मार्च तक अनफिट सेंपल की संख्या मात्र 20 बताई गई है।
मच्छरजनित रोग में भी आंशिक वृद्धि
जारी माह में मच्छरजनित रोगों के मरीजों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी गई है। 23 दिनों में मलेरिया के 35, फाल्सीफेरम के शून्य, डेंगू के छह और चिकनगुनिया के आठ मरीज सामने आए हैं। यह संख्या वर्ष 2021 के अप्रेल माह से अधिक है। जारी वर्ष में जनवरी से 23 अप्रेल तक मच्छरजनित रोगों के 104 मरीजों की पहचान हुई है।
जारी माह में मच्छरजनित रोगों के मरीजों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी गई है। 23 दिनों में मलेरिया के 35, फाल्सीफेरम के शून्य, डेंगू के छह और चिकनगुनिया के आठ मरीज सामने आए हैं। यह संख्या वर्ष 2021 के अप्रेल माह से अधिक है। जारी वर्ष में जनवरी से 23 अप्रेल तक मच्छरजनित रोगों के 104 मरीजों की पहचान हुई है।
अहमदाबाद में दूषित पानी की आपूॢत से बढ़ रहे हैं मरीज : कांग्रेस का आरोप अहमदाबाद. महानगरपालिका में विपक्ष कांग्रेस का आरोप है कि शहर में इन दिनों तेजी से बढ़ रहे उल्टीदस्त और बुखार के मरीजों का कारण दूषित पानी है। विपक्ष के नेता शहजाद खान पठान के अनुसार शहर के सात जोन के अर्बन हेल्थ सेंटरों में ही बुखार और उल्टीदस्त के मरीजों की संख्या हजारों में हैं।
उनके अनुसार इन सभी जोनों में गत एक मार्च से 20 अप्रेल तक बुखार के 17793 तथा उल्टीदस्त के 4626 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें दक्षिण जोन में सबसे अधिक बुखार के 4650 तथा उल्टीदस्त के 2294 मरीज हैं। पूर्व जोन में बुखार के 3571 व उल्टीदस्त के 754 मरीज हैं। पश्चिम जोन में बुखार के 2506 व उल्टीदस्त के 301, उत्तरजोन में बुखार के 2426 उल्टीदस्त के 728, दक्षिण पश्चिम जोन में उल्टीदस्त के 1692 व बुखार के 361, उत्तर पश्चिम जोन में बुखार के 1632 व उल्टीदस्त के 153 तथा मध्योजन में बुखार के 1370 और उल्टीदस्त के 35 मरीज दर्ज हुए हैं।
उनके अनुसार इन सभी जोनों में गत एक मार्च से 20 अप्रेल तक बुखार के 17793 तथा उल्टीदस्त के 4626 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें दक्षिण जोन में सबसे अधिक बुखार के 4650 तथा उल्टीदस्त के 2294 मरीज हैं। पूर्व जोन में बुखार के 3571 व उल्टीदस्त के 754 मरीज हैं। पश्चिम जोन में बुखार के 2506 व उल्टीदस्त के 301, उत्तरजोन में बुखार के 2426 उल्टीदस्त के 728, दक्षिण पश्चिम जोन में उल्टीदस्त के 1692 व बुखार के 361, उत्तर पश्चिम जोन में बुखार के 1632 व उल्टीदस्त के 153 तथा मध्योजन में बुखार के 1370 और उल्टीदस्त के 35 मरीज दर्ज हुए हैं।