अहमदाबादPublished: Sep 08, 2023 10:43:43 pm
nagendra singh rathore
Ahmedabad: weapons selling gang busted, 6 arrested जोन 7 उपायुक्त की एलसीबी ने 6 आरोपियों को पकड़ा, 10 हथियार, 61 कारतूस किए जप्त, म.प्र के खरगौन का निवासी व्यक्ति फरार, जन्माष्टमी से पहले मिली बड़ी सफलता
Ahmedabad . मध्यप्रदेश से हथियार (पिस्तौल व रिवॉल्वर) लाकर अहमदाबाद शहर में बेचने वाले एक गिरोह का जोन-7 के उपायुक्त की लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) ने पर्दाफाश किया है। जन्माष्टमी से पूर्व इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, 61 कारतूस जप्त किए हैं। मध्यप्रदेश के खरगौन जिले से हथियारों को अहमदाबाद भेजने वाले मुख्य आरोपी के नाम का खुलासा हुआ है। वह फरार है।पकड़े गए आरोपियों में वटवा निवासी शहनवाज शेख (29), समीर पठान (30), जमालपुर निवासी फरानखान पठान (33), उजेरखान पठान, जैदखान पठान (25), शाहरुखखान पठान (30) शामिल हैं। स्थानीय अदालत में पेश करने पर कोर्ट ने आरोपियों का पांच दिन का रिमांड मंजूर किया है।