scriptनेत्रहीन युवक को फिर से मिली रोशनी | Ahmedabad: Youth got again light | Patrika News

नेत्रहीन युवक को फिर से मिली रोशनी

locationअहमदाबादPublished: Oct 27, 2015 08:37:00 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

आंखों के पर्दे फटने से हुआ था नेत्रहीन

Youth light

Youth light

अहमदाबाद. दोनों आंखों के पर्दे फटने से पिछले काफी दिनों से नेत्रहीन का जीवन जी रहे एक युवक को ऑपरेशन के बाद फिर से रोशनी मिल गई है। भरुच निवासी यह युवक फिर से देखने लगा है।
शहर के असारवा क्षेत्र स्थित सिविल अस्पताल में यह ऑपरेशन गत गुरुवार को किया गया था, जिसे मंगलवार को छुट्टी दे दी गई है। ऑपरेशन के बाद इस युवक की अस्सी फीसदी तक रोशनी लौट आई है। ऑपरेशन करने वाले डॉ. सोमेश अग्रवाल ने बताया कि ऐसा बहुत कम होता है जब पर्दा फटने पर उसकी रोशनी पूरी तरह से वापस लौट आए। आगामी दिनों में उसकी पूरी रोशनी लौट सकती है। भरुच निवासी किशोर बी. ताबियावाला (३५) को यहां पिछले दिनों उपचार के लिए लाया गया था। उस दौरान जांच करने पर पता चला कि युवक की दोनों आंखों के पर्दे फटे हुए थे। उनके अनुसार पहले से ही कमजोर पर्दे होने से ऐसा हुआ था। जिससे यह युवक नेत्रहीन की जिन्दगी जीने लगा था। यहां यह ऑपरेशन निशुल्क किया गया है।दो बालिकाओं के पिता किशोर ने बताया कि नेत्रहीन होने के कारण वह कुछ कामकाज भी नहीं कर सकता था, लेकिन अब दिखाई देने लगा है जिससे वह फिर से अपना कामकाज कर सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो