scriptअहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक वर्ष में बढ़े सवा गुना यात्री | Air traffic increased at ahmedabad airport | Patrika News

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक वर्ष में बढ़े सवा गुना यात्री

locationअहमदाबादPublished: Apr 24, 2019 09:28:36 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

एक करोड़ 11 लाख यात्रियों ने आवागमन किया

airport

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक वर्ष में बढ़े सवा गुना यात्री

अहमदाबाद. अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट (एसवीपीआई) पर एक वर्ष में सवा गुना यात्री बढ़े। यदि वर्ष 2018-19 की बात करें तो इस एयरपोर्ट से करीब एक करोड़ 11 लाख यात्रियों ने आवागमन किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 21 फीसदी ज्यादा है।
अहमदाबाद एयरपोर्ट के निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि इस एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल से पिछले वर्ष 73 लाख 23 हजार 471 यात्रियों ने आवागमन किया था। वहीं इस वर्ष करीब एक करोड़ 11 लाख यात्रियों का आवागमन हुआ। यूं कहा जा सकता है कि पिछले वर्ष की तुलना में 21 फीसदी ज्यादा यात्रियों ने आवागमन किया। यदि एयरक्राफ्ट की बात की जाए तो जहां वर्ष 2017-18 में 49 हजार 987 एयरक्राफ्ट इस टर्मिनल पर आए थे। जबकि वर्ष 2018-19 में 68 हजार 265 एयरक्राफ्ट का इस टर्मिनल से आवागमन हुआ। यह कहा जा सकता है कि करीब 36 फीसदी एयरक्राफ्ट के यहां से आवागमन हुआ।
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में 45 फीसदी का इजाफा
उन्होंने बताया कि टर्मिनल-2 इन्टरनेशनल हैं, जहां से वर्ष 2018-19 में 26.91 लाख यात्रियों ने आवागमन किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 45.41 फीसदी अधिक है। वर्ष 2017-18 में 18 लाख 50 हजार 954 यात्रियों ने आवागमन किया था। वहीं वर्ष 2018-19 में 26 लाख 91 हजार 536 यात्रियों ने आवागमन किया। यदि एयरक्राफ्ट के आवागमन की बात की जाए तो टर्मिनल -2 से जहां वर्ष 2017-18 में 13 हजार 142 एयरक्राफ्ट ने आवागमन किया था। वहीं वर्ष 2018-19 में 14 हजार 530 एयरक्राफ्ट किया।
80 फीसदी घटाया डवलपमेन्ट शुल्क
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यूजर डवलपमेन्ट फीस (यूडीएफ) और पैसेंजर सर्विस फीस (पीएसएफ) में घटाया गया है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जहां पहले यूडीएफ 415 रुपए था, जो अब 85 रुपए हो गया है, जो करीब 80 फीसदी घटाया गया है। वहीं पीएसएफ 5.18 डॉलर से घटाकर 3.25 डॉलर किया गया, जो करीब 37 फीसदी कम है। घरेलू यात्रियों की बात की जाए तो यूडीएफ 110 रुपए था, जो घटाकर 85 रुपए कर दिया गया। यह करीब 23 फीसदी घटाया गया है। वहीं पीएसएफ 207 रुपए से घटाकर 130 रुपए किया गया है, जो 37 फीसदी तक घटा है।
अवार्ड भी मिले..
उन्होंने कहा कि हवाई यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट को कई अवार्ड भी मिले हैं जिसमें एशिया-पैसेफिक 2017 में मोस्ट इम्प्रुवमेन्ट एयरपोर्ट , नेशनल टूरिज्म अवार्ड-2017 और तीन अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हुए, जिसमें श्रेष्ठ पर्यावरण, श्रेष्ठ ग्राहक सेवाएं, श्रेष्ठ बुनियादी सुविधाएं हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो