scriptAhmedabad: फिर शुरू होगी एयरपोर्ट तक बीआरटीएस बस सेवा | Airport, Ahmedabad, BRTS, Patrika news | Patrika News

Ahmedabad: फिर शुरू होगी एयरपोर्ट तक बीआरटीएस बस सेवा

locationअहमदाबादPublished: Oct 14, 2021 09:43:37 pm

19 किलोमीटर का है यह रूट

Ahmedabad: फिर शुरू होगी एयरपोर्ट तक बीआरटीएस बस सेवा

Ahmedabad: फिर शुरू होगी एयरपोर्ट तक बीआरटीएस बस सेवा

अहमदाबाद. कोरोना से बिगड़ी स्थिति में सुधार होने से एक बार फिर शहर के हवाई अड्डे तक बीआरटीएस बस सेवा जल्द शुरू की जाएगी। हाल में एयरपोर्ट पर हवाई सेवा बहाल हो रही है। ऐसे में हवाई अड्डे पर आने जाने वाले यात्रियों को सस्ती दरों में आवागमन हो सकेगा।
शहर के सरखेज गांधीनगर (एसजी) रोड से एयरपोर्ट तक दौडऩे वाली बीआरटीएस की बसें आगामी कुछ दिनों में फिर से दौडऩे लगेंगी। महानगरपालिका और एयरपोर्ट अधिकारियों की इस संबंध में बैठक भी हो गई है जिसमें सेवा को पुन: बहाल करने पर सहमति जाताई गई है। महानगरपालिका की ओर से यह बस सेवा वर्ष 2017 में शुरू की थी। इसके बाद लगभग ढाई वर्ष से यह बंद कर दी गई थी। एसजी हाईवे स्थित कर्णावती क्लब से जोधपुर चार रास्ता होते हुए आईआईएम, हेल्मेट चार रास्ता होते हुए शाीनगर, आरटीओ सर्कल, शाहीबाग होते हुए एयरपोर्ट तक यह सेवा शुरू की थी। लगभग 19 किलोमीटर का यह रूट है। सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक हर 30 मिनट में एयरपोर्ट आने जाने के लिए इस सेवा का लाभ लिया जा सकेगा।
मनपा आयुक्त मुकेश कुमार के अनुसार एक बार फिर से बीआरटीएस सेवा को जल्द ही बहाल किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो