अहमदाबादPublished: Mar 22, 2023 10:14:32 pm
nagendra singh rathore
All india CMA topper gives tips of success सीएमए फाइनल में सफलता के लिए रिवीजन, निरंतरता जरूरी
-किसी ने हर रोज 12-13 घंटे की पढ़ाई तो किसी ने तनाव दूर करने को लिया ध्यान, योग का सहारा
Ahmedabad. द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई-सीएमए) की ओर से मंगलवार रात घोषित सीएमए फाइनल 2022 की परीक्षा के परिणाम में अहमदाबाद के तीन विद्यार्थियों ने टॉप -50 में जगह बनाई है। इन टॉपर्स ने कॉस्ट मैनेजमेंट एकाउंटेंट (सीएमए) फाइनल परीक्षा में सफलता के लिए रिवीजन, इंस्टीट्यूट के स्टडी मटीरियल, खुद की नोट तैयार करने और पढ़ाई में निरंतरता को जरूरी बताया है। इन्होने दिन में 12-13 घंटे की पढ़ाई की। किसी ने तनाव को दूर रखने के लिए ध्यान और योग का भी सहारा लिया। तीनों में से किसी ने नहीं सोचा था कि वे देश के शीर्ष विद्यार्थियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहेंगे।