अल्पेश ठाकोर, धवल झाला भाजपा में शामिल हुए
-पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी की उपस्थिति में पहना भगवा खेस
-राज्यसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के विधायक पद से दिया था इस्तीफा

अहमदाबाद. कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा देने वाले अल्पेश ठाकोर और उनके सहयोगी धवल सिंह झाला गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी की उपस्थिति में ये दोनों नेता भाजपा से जुड़े।
राज्यसभा चुनाव में भाजपा के लिए क्रॉसवोटिंग करने वाले इन दोनों नेताओं के भाजपा में आने की अटकलें लगाई जा रही थीं। दोनों के भाजपा में शामिल होने के लिए ठाकोर सेना और ओबीसी एकता मंच की कोर कमिटी ने हरी झंडी दी थी।
भाजपा में शामिल होने के बाद अल्पेश ने कहा कि पिछले कई दिनों से जारी अटकलों का अंत आ गया है।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से ऐन पहले अल्पेश ठाकोर तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ बड़े नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए थे। कांग्रेस ने पहली बार उन्हें राधनपुर विधानसभा सीट से टिकट भी दिया गया और वे जीत भी गए। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें कई अहम पद दिए। हालांकि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले वे कांग्रेस से असंतुष्ट दिखाई दिए।
एक बारगी तो उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि गत 5 जून को ठाकोर और उनके सहयोगी झाला ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की बजाय भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने के बाद कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा दिया था।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज