मुख्यमंत्री पटेल ने मां आद्यशक्ति के दर्शन करने के बाद अंबाजी मंदिर परिसर में एग्रो मॉल का शुभारंभ कराया। उन्होंने पब्लिक एड्रेस सिस्टम तथा गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड द्वारा विकसित अंबाजी मंदिर की मोबाइल ऐप का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री पूर्णेश मोदी, सांसद परबत पटेल, राज्यसभा सांसद दिनेश अनावाडिया, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्य सचिव पंकज कुमार, बनासकांठा जिला कलक्टर आनंद पटेल, जिला विकास अधिकारी स्वप्निल खरे, गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड के सचिव आरआर रावल, अरवल्ली पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाणा एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
बच्चों को भेंट की स्कूली बैग
पाटण पत्रिका. पाटण जिला की सरस्वती तहसील के वायड प्राथमिक स्कूल के कक्षा 1 से 8 तक पढऩे वाले 475 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील प्राथमिक शिक्षा अधिकारी महेन्द्र मकवाणा ने की।
वायडा वणिक वायड संस्था और ट्रस्टियों और जेठालाल परीख चैरिटेबल ट्रस्ट अहमदबाद की ओर से बैग के लिए करीब 1.30 लाख रुपए की सहायता राशि अर्पित की गई। इसके अलावा बंदिश शाह वडोदरा की ओर से कलर करने के 50 बॉक्स और चॉकलेट का वितरण किया गया। स्वयंसेवियों की ओर से आगामी वर्ष कक्षा 6 से 8 में पढऩे वाले विद्यार्थियों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ले जाने की घोषणा की गई। वायडा वणिक वायड संस्था के प्रमुख रमेन्द्र परीख, सुनील शाह, शशांक शाह, बंदीश शाह वडोदरा, अजय परीख, गीता परीख समेत बीट केळवणी निरीक्षक रमेश देसाई, गांव के सरपंच अदेसिंह आदि मौजूद रहे।
पाटण पत्रिका. पाटण जिला की सरस्वती तहसील के वायड प्राथमिक स्कूल के कक्षा 1 से 8 तक पढऩे वाले 475 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील प्राथमिक शिक्षा अधिकारी महेन्द्र मकवाणा ने की।
वायडा वणिक वायड संस्था और ट्रस्टियों और जेठालाल परीख चैरिटेबल ट्रस्ट अहमदबाद की ओर से बैग के लिए करीब 1.30 लाख रुपए की सहायता राशि अर्पित की गई। इसके अलावा बंदिश शाह वडोदरा की ओर से कलर करने के 50 बॉक्स और चॉकलेट का वितरण किया गया। स्वयंसेवियों की ओर से आगामी वर्ष कक्षा 6 से 8 में पढऩे वाले विद्यार्थियों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ले जाने की घोषणा की गई। वायडा वणिक वायड संस्था के प्रमुख रमेन्द्र परीख, सुनील शाह, शशांक शाह, बंदीश शाह वडोदरा, अजय परीख, गीता परीख समेत बीट केळवणी निरीक्षक रमेश देसाई, गांव के सरपंच अदेसिंह आदि मौजूद रहे।