scriptअंबाजी मंदिर...थम नहीं रहा प्रसाद का विवाद, विहिप का प्रदर्शन |Ambaji temple... Prasad's controversy did not stop, VHP's protest | Patrika News
अहमदाबाद

अंबाजी मंदिर...थम नहीं रहा प्रसाद का विवाद, विहिप का प्रदर्शन

6 Photos
Updated: March 12, 2023 06:51:49 pm
1/6

पालनपुर. बनासकांठा जिले के अंबाजी स्थित शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर में प्रसाद के विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को प्रसाद के रूप में फिर से मोहनथाल की मांग को लेकर मंदिर के सामने खोडियार चौक पर हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से धरना दिया गया। विहिप के धर्म प्रसाद विभाग के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र भवानी के नेतृत्व में विहिप के गुजरात प्रांत के मंत्री अशोक रावल, उत्तर गुजरात के मंत्री अश्विन पटेल, विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता धरने पर बैठे।

रावल ने कहा कि पूरे विश्व में अंबाजी मंदिर आस्था का विषय है। राज्य सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मोहनथाल के बजाए चिक्की का प्रसाद वितरण जारी रखने का बयान दिया है, यह मनमानीभरा बयान है।
उन्होंने कहा कि मोहनथाल का प्रसाद पूरे गुजरात की आस्था से जुड़ा है, विधानसभा चुनाव में भाजपा को 156 सीटें मिलने पर राज्य सरकार की ओर से लोगों की आस्था की अनदेखी करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि रविवार रात 9 बजे माताजी के सभी मंदिरों में सामूहिक तौर पर मोहनथाल का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

2/6
3/6
4/6
5/6
6/6
अगली गैलरी
Ahmedabad : आईपीएल के फाइनल मैच की टिकट लेने को उमड़ी भीड़
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.