scriptAhmedabad : गोता में 66 करोड़ का प्लॉट करवाया खाली | AMC, Gota, Illegal construction | Patrika News

Ahmedabad : गोता में 66 करोड़ का प्लॉट करवाया खाली

locationअहमदाबादPublished: Oct 26, 2020 09:00:15 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

अवैध निर्माण तोड़े-गोता में 66 करोड़ का प्लॉट करवाया खाली

Ahmedabad : गोता में 66 करोड़ का प्लॉट करवाया खाली

Ahmedabad : गोता में 66 करोड़ का प्लॉट करवाया खाली

अहमदाबाद. शहर में सोमवार को कई जगहों पर अतिक्रमणों को दूर किया गया। गोता में मनपा के आरक्षित प्लॉट को खाली करवाया गया जबकि नारणपुरा में एक जगह से अवैध रूप से बनाए गए शेड को दूर कर पार्किंग की जगह खाली करवाई गई। इसके अलावा राणिप में बिना मंजूरी के उपयोग की जा रही इमारत को भी सील किया गया है।
अहमदाबाद शहर के उत्तर पश्चिम जोन की गोता चौकड़ी के निकट मनपा के एक रिजर्व प्लॉट में अवैध रूप से किए गए निर्माणों को सोमवार को तोड़ दिया गया। जिससे यह प्लॉट खाली करवाया गया है। इस प्लॉट की अनुमानित कीमत 66 करोड़ रुपए के आसपास बताई गई है। इसके अलावा कुछ जगहों पर महानगरपालिका की ओर से ठेले और अन्य अतिक्रमण दूर किए हैं। नाराणपुरा चार रास्ता के निकट एक जगह से 150 वर्ग फीट में अवैध रूप से तैयार किए गए शेड को हटाया गया है। इससे पार्किंग की जगह खाली की गई है। इसके अलावा राणिप में खोडियार माता के मंदिर के निकट बिना मंजूरी के उपयोग की जा रही इमारत को सील किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो