आवास योजनाओं में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
अहमदाबाद
Published: April 01, 2022 09:55:39 pm
अहमदाबाद. शहर में विविध योजनाओं के तहत बनने वाले आवासों में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। अहमदाबाद में इस तरह की योजनाओं से आवंटित किए जाने वाले आवासों को लेकर जांच की मांग भी की है।
अहमदाबाद महानगरपालिका में विपक्ष (कांग्रेस) के नेता शहजाद खान पठान समेत पार्षद एवं कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आवास योजनाओं के मुद्दे पर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में अनेक लाभार्थी इन योजनाओं से वंचित रह रहे हैं। आरोप के मुताबिक घर का घर देने योजना तथा हाउसिंग योजनाओं के री-डवलेपमेंट के नाम पर बिल्डरों को लाभ दिया जा रहा है। उनके अनुसार हाउसिंग के नाम पर अहमदाबाद शहर में अनेक जगह समस्याएं देखी जा सकती हैं। कुछ मामलों में लाभार्थी नहीं होने के बावजूद आवास आवंटित किए गए हैं जबकि कुछ मामले ऐसे हैं जो लाभार्थी होने के बावजूद उन्हें मकान नहीं मिले हैं। अहमदाबाद में इस तरह की योजनाओं से आवंटित किए जाने वाले आवासों को लेकर जांच की मांग भी की है।
गुजरात में कोरोना के सात मरीज
अहमदाबाद में सबसे अधिक चार
अहमदाबाद. गुजरात के तीन जिलों में शुक्रवार को कोरोना के सात मरीजों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 14 लोगों को डिस्चार्ज भी कियाग गया है। कोरोना के कुल मामले 1223911 हो गए हैं।
नए मरीजों में सबसे अधिक चार अहमदाबाद शहर के हैं। जबकि वडोदरा शहर में दो और वलसाड जिले में एक मरीज सामने आया है। राज्य के अन्य 30 जिलों में एक भी नए मरीज की पहचान नहीं हुई है। अब एक्टिव केस 69 रह गए हैं इनमें से दो वेंटिलेटर पर हैं। फिलहाल रिकवरी रेट 99.10 फीसदी है।

आवास योजनाओं में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
