scriptAhmedabad News अहमदाबाद मनपा में शामिल होने के प्रस्ताव पर यह बोले झुंडाल गांव के लोग | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News अहमदाबाद मनपा में शामिल होने के प्रस्ताव पर यह बोले झुंडाल गांव के लोग

6 Photos
4 years ago
1/6

गांव के वरिष्ठ नागरिक अंबालाल पटेल ने का भी मानना है कि गांव को ग्राम पंचायत ही रहने देना चाहिए। अहमदाबाद महानगर पालिका में गांव के शामिल होने पर मकानों का टैक्स बढ़ जाएगा। अभी मुफ्त में पानी दिया जाता है। सड़कों के विकास, सीवरेज लाइन के लिए ज्यादा फंड मिलेगा। अभी ज्यादातर काम गांव में हो जाते हैं फिर मनपा कार्यालय जाना पड़ेगा। उनकी मांग है कि गांव को ग्राम पंचायत ही रहने दिया जाए और गांधीनगर जिले में ही रहने दिया जाए।

2/6

अहमदाबाद महानगर पालिका की स्थाई समिति ने बोपल-घुमा नगर पालिका और झुंडाल, कोटेश्वर, भाट, चिलोडा, नरोडा सिटी, कठवाडा, अमियांपुर ग्राम पंचायतों को अहमदाबाद मनपा में शामिल करने का निर्णय करके मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा है।
इसके अलावा इकोनोमिकल वीकल सेक्शन के सर्वे नंबर खोरज, खोडियार, सनाथल, विसलपुर, गेरतनगर, विलासिया, रणासण, सुघड के सर्वे नंबरों को भी अहमदाबाद महानगर पालिका में शामिल करने का निर्णय हुआ है। जिससे अहमदाबाद शहर का मौजूदा क्षेत्र ४६४ वर्ग किलोमीटर से करीब ५०-५५ वर्ग किलोमीटर और बढ़ जाएगा। जिससे अहमदाबाद मनपा का कुल क्षेत्र करीब ५०० वर्ग किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगा।

3/6

भवान सिंह वाघेला का कहना है कि वे इस प्रस्ताव का विरोध करते हैं। झुंडाल ग्राम पंचायत के चलते गांव का विकास हो रहा है। अहमदाबाद महानगर पालिका में शामिल होने के बाद नहीं ऐसा नहीं हो सकेगा। त्रागड़ गांव भी करीब चार पांच साल पहले अहमदाबाद महानगर पालिका में शामिल हुआ था। इसके बावजूद इस क्षेत्र का ज्यादा विकास नहीं हो पाया है। ये स्थिति तब है जब त्रागड गांव में एएमटीएस का टर्मिनल है। फिर भी वहां पर अभी तक ज्यादा सुविधाएं विकसित नहीं हो सकी हैं। पंचायत के सदस्य मिलकर विकास की योजना बनाते हैं, यदि गांव मनपा में शामिल होगा तो वहां पर इतनी सुनवाई नहीं होगी।

4/6

छोटाभाई पटेल का कहना है कि टैक्स बढ़ जाएगा। हमें शिकायतों का निपटारा करने या किसी भी काम के लिए अहमदाबाद महानगर पालिका में जाना पड़ेगा।

5/6

गांव निवासी कालूभाई ठाकोर का कहना है कि गांव में हर प्रकार की सुविधा है। पक्के रास्ते हैं। सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सीवरेज लाइन, पानी की भी कोई भारी समस्या नहीं है। ऐसे में मनपा में शामिल होने से उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला। ग्राम पंचायत ही रहनी चाहिए, ताकि उनकी समस्याएं गांव में ही सुलझाई जा सकें।

6/6

अहमदाबाद महानगर पालिका की स्थाई समिति ने बोपल-घुमा नगर पालिका और झुंडाल, कोटेश्वर, भाट, चिलोडा, नरोडा सिटी, कठवाडा, अमियांपुर ग्राम पंचायतों को अहमदाबाद मनपा में शामिल करने का निर्णय करके मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा है।
इसके अलावा इकोनोमिकल वीकल सेक्शन के सर्वे नंबर खोरज, खोडियार, सनाथल, विसलपुर, गेरतनगर, विलासिया, रणासण, सुघड के सर्वे नंबरों को भी अहमदाबाद महानगर पालिका में शामिल करने का निर्णय हुआ है। जिससे अहमदाबाद शहर का मौजूदा क्षेत्र ४६४ वर्ग किलोमीटर से करीब ५०-५५ वर्ग किलोमीटर और बढ़ जाएगा। जिससे अहमदाबाद मनपा का कुल क्षेत्र करीब ५०० वर्ग किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगा।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.