scriptAhmedabad pirana fire : अधिकारी और पदाधिकारी एल.जी. अस्पताल पहुंचे | AMC, Mayor,, Ahmedabad, Textile factory fire, LG hospital | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad pirana fire : अधिकारी और पदाधिकारी एल.जी. अस्पताल पहुंचे

आग दुर्घटना को लेकर हरकत में मनपा

अहमदाबादNov 04, 2020 / 10:40 pm

Omprakash Sharma

Ahmedabad pirana fire : अधिकारी और पदाधिकारी एल.जी. अस्पताल पहुंचे

Ahmedabad pirana fire : अधिकारी और पदाधिकारी एल.जी. अस्पताल पहुंचे

अहमदाबाद. शहर के पिराणा-पीपलज रोड स्थित कैमिकल फैक्ट्री और कपड़े की फैक्ट्री समेत कई गोदामों में आग दुर्घटना को लेकर महानगरपालिका के अधिकारी और पदाधिकारी हरकत में आ गए। महापौर और मनपा आयुक्त विविध आधिकारी और पदाधिकारी घायलों से मिलने के लिए एल.जी. अस्पताल पहुंचे, जहां निशुल्क उपचार की घोषणा की।
शहर में गंभीर आग दुर्घटना के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी की और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने संवेदान जताई है। बताया गया है कि इस दुर्घटना में घायल हुए करीब 10 लोगों को देखने के लिए महापौर बीजल पटेल, स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन अमूल भट्ट, मनपा आयुक्त मुकेश कुमार समेत कई अधिकारी और पदाधिकारी एल.जी. अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में सभी जख्मियों का निशुल्क उपचार की भी घोषणा की गई है। गौरतलब है कि आग दुर्घटना में राहत बचाव के लिए फायर ब्रिगेड के लगभग दो दर्जन वाहन और 80 जवान मौके पर पहुंंचे थे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो