आनंदनगर में बिना मंजूरी के ३२२८ वर्गफीट निर्माण पर चला हथौड़ा अहमदाबाद. शहर के आनंदनगर में बिना किसी मंजूरी के तैयार हुई इमारत के कुछ भाग को सोमवार को मनपा की टीम ने तोड़ दिया। इमारत की ग्राउंडफ्लोर पर ३२२८ वर्गफीट क्षेत्र से फेब्रिकेशन शेड व अन्य भाग को हटाया गया।
दक्षिण-पश्चिम जोन के एस्टेट विभाग के अनुसार आनंदनगर चार रास्ता के निकट एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बिना मंजूरी के फेब्रिकेशन शेड तैयार किया जा रहा था। इस संबंध में विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए गए। जिसके बाद सोमवार को तोड़ दिया गया।
दक्षिण-पश्चिम जोन के एस्टेट विभाग के अनुसार आनंदनगर चार रास्ता के निकट एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बिना मंजूरी के फेब्रिकेशन शेड तैयार किया जा रहा था। इस संबंध में विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए गए। जिसके बाद सोमवार को तोड़ दिया गया।