scriptअमित अध्यक्ष, रोहित मंत्री बने | Amit president, Rohit sectery | Patrika News

अमित अध्यक्ष, रोहित मंत्री बने

locationअहमदाबादPublished: Aug 17, 2018 11:31:05 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

मारवाड़ी युवा मंच की अहमदाबाद शाखा को शपथ

function

अमित अध्यक्ष, रोहित मंत्री बने

अहमदाबाद. मारवाड़ी युवा मंच की स्थानीय इकाई का गठन व शपथ ग्रहण समारोह शहर में बुधवार को आयोजित हुआ। प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने मंच की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष अमित नारनोली, उपाध्यक्ष रवि राजगडिया, मंत्री रोहित शाह, सह मंत्री सुशांत, कोषाध्यक्ष महेश सरावगी के अलावा संयोजक पवन मूंदड़ा के साथ कार्यकारिणी व सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। नए अध्यक्ष व मंत्री को संयोजक नन्दलाल गोयल ने पिन पहनाई।
इनके अलावा अहमदाबाद वेस्ट शाखा के अध्यक्ष विकास अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज सुरेखा, प्रशांत माहेश्वरी, मंत्री ललित शर्मा, सह मंत्री अशोक शर्मा, दिव्यांश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रितेश अग्रवाल को प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने शपथ दिलाई। प्रांतीय मंत्री ओमप्रकाश सरियाला ने पिन पहनाई। जागृति शाखा की अध्यक्षा शिखा अग्रवाल, उपाध्यक्षा सुरूचि अग्रवाल, मंत्री ज्योति शर्मा, सह मंत्री सीमा शर्मा, ज्योति अग्रवाल, कोषाध्यक्षा निरूमा माहेश्वरी को प्रांतीय कोषाध्यक्षा रश्मि साबु ने शपथ दिलाई व पिन पहनाई।
मंच के प्रकल्पों की जानकारी प्रोजेक्टर के जरिये दी गई। मंच के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने सभी शाखाओं को तन-मन-धन से सहयोग देकर कार्य करने की अपील की। तीनों नवनियुक्त अध्यक्षों ने अध्यक्षीय भाषण दिया एवं तन-मन-धन से कार्य करने का आश्वासन दिलाया। प्रांतीय मंत्री ओमप्रकाश सरियाला ने संचालन किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने आभार जताया।
function
दिव्यांग परिवारों के लिए देशभक्ति गीतमाला प्रतियोगिता
वडोदरा. एसोसिएशन ऑफ दि ब्लाइंड की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में यहां सयाजीबाग स्थित बिडला प्लेनेटोरियम में दिव्यांग परिवारों के लिए देश भक्ति गीतों की गीतमाला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट के.आर. चौहान के अनुसार शिवसेना के जिला प्रमुख भट्ट ने अध्यक्षता की, विजय पटेल मुख्य अतिथि थे। गीतमाला के विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। 23 परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा के कॉर्पोरेट कार्यालय के मुख्य प्रबंधक के.के. पांडे के अलावा सुशांत प्रवीण मौजूद थे। संस्था के सचिव केशवगिरि आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो