scriptलोकसभा चुनाव से पहले पाटीदार नेताओं से मिले अमित शाह, रूपाणी | Amit Shah, Rupani met Patidar leaders ahead of Lok Sabha | Patrika News

लोकसभा चुनाव से पहले पाटीदार नेताओं से मिले अमित शाह, रूपाणी

locationअहमदाबादPublished: Apr 12, 2019 10:36:46 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-पाटीदार समुदायों से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

Patidar leader, Amit Shah, Vijay Rupani

लोकसभा चुनाव से पहले पाटीदार नेताओं से मिले अमित शाह, रूपाणी

अहमदाबाद. गुजरात में लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को पाटीदार नेताओं से मुलाकात की।
शाह व रूपाणी के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने पाटीदार नेता सी. के. पटेल के नेतृत्व में इन पाटीदार नेताओं से मिले।
शाह गुरुवार शाम को सामाजिक कार्य के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे और शुक्रवार सुबह यहां से रवाना हो गए। वे गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं।
बैठक को लेकर विश्व उमिया धाम से जुड़े सी. के. पटेल ने बताया कि यह बैठक सरकार और पार्टी का समुदाय से जुड़े कुछ अनसुलझे मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित करना था। इसके तहत वर्ष 2015 के पाटीदार आंदोलन के दौरान पाटीदारों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने, आंदोलन के दौरान मारे गए पाटीदारों के परिजनों को नौकरी देने तथा अनारक्षित वर्गों के लिए स्कीम के उचित अमलीकरण शामिल हैं।पाटीदार नेताओं ने समुदाय से जुड़े मुद्दों को लेकर बैठक हुई जो पूरी तरह सकारात्मक रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो