अहमदाबाद

मोदी सरकार ने ओबीसी समाज को सम्मान दिया : शाह

-कांग्रेस 55 वर्ष तक ओबीसी समुदाय को सम्मान देने नहीं दे सकी

अहमदाबादApr 15, 2019 / 11:30 pm

Uday Kumar Patel

मोदी सरकार ने ओबीसी समाज को सम्मान दिया : शाह

 
अहमदाबाद/जूनागढ़. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र
मोदी सरकार ने पांच वर्ष में ओबीसी समुदाय को सम्मान दिया। जूनागढ़ संसदीय क्षेत्र में कोळी वोटों की बहुलता को ध्यान में रखते हुए शाह ने ओबीसी जातियों को लेकर मोदी सरकार के किए गए काम का उल्लेख किया।
जूनागढ़ जिले के कोडीनार में सोमवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि ओबीसी जाति अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए कई वर्षों से मांग करती थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने ऐसा नहीं किया वहीं मोदी सरकार ने कांग्रेस का विरोध होने के बाद ओबीसी आयोग को मंजूरी दी गई। कांग्रेस 55 वर्ष तक ओबीसी समुदाय को सम्मान देने नहीं दे सकी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे पांच वर्ष में इस समुदाय को सम्मान दिया।
इतना ही नहीं, गरीब-सवर्ण समाज के बच्चों के लिए दस फीसदी आरक्षण देकर वर्षों पुरानी मांग पूरी की। आयकर में छूट और जीएसटी को लेकर भी उन्होंने केन्द्र सरकार की बातें कहीं।

Hindi News / Ahmedabad / मोदी सरकार ने ओबीसी समाज को सम्मान दिया : शाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.