शाह परिचालन आएएफ की सलामी गारद का निरीक्षण करने के साथ-साथ परिचालन तैयारियों का जायजा भी लेंगे। वैसे तो आरएएफ का स्थापना दिवस 7 अक्टूबर को है, लेकिन इस कार्यक्रम को करीब एक सप्ताह पहले रखा गया है। वर्ष 1992 में इस दंगों में निपटने और भीड़़ नियंत्रण के लिए विशेष रूप से गठित इस अद्र्धसैनिक बल की स्थापना अक्टूबर 1992 में हुई थी। फिलहाल आरएएफ की देश भर में कुल 15 बटालियन हैं।
इनमें अहमदाबाद, इलाहाबाद, मुंबई, दिल्ली, अलीगढ़, कोयम्बटूर, जमशेदपुर, भोपाल, मेरठ, सिकंदराबाद, जयपुर, लखनऊ, चेन्नई, हाजीपुर, नूह शामिल हैं। प्रत्येक बटालियन में करीब 1000 से ज्यादा जवान होते हैं। आरएफ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का हिस्सा है।