scriptकोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस सिलेंडर फटने से चार श्रमिकों की मौत | ammonia gas cylinder blast, four dead | Patrika News

कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस सिलेंडर फटने से चार श्रमिकों की मौत

locationअहमदाबादPublished: Jan 18, 2019 11:31:29 pm

गांधीनगर के दहेगाम इलाके में हुई घटना, गांधीनगर के अलावा अहमदाबाद दमकल विभाग भी पहुंचा मदद को

crime

कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस सिलेंडर फटने से चार श्रमिकों की मौत

अहमदाबाद. गांधीनगर के रखियाल-दहेगाम रोड पर स्थित जय अंबे कोल्ट स्टोरेज में शुक्रवार को अमोनिया गैस के सिलेंडर के फट जाने से चार श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। अमोनिया गैस का रिसाव होने के चलते आसपास के लोगों को भी कुछ असर हुई। सूचना मिलते ही गांधीनगर और अहमदाबाद से भी दमकल विभाग की टीमों को बचाव के लिए मौके पर भेजा गया, लेकिन जब तक बचाव दल पहुंचे चारों ही श्रमिक दम तोड़ चुके थे। दहेगाम पुलिस ने जय अंबे कोल्ड स्टोरेज के मालिक शशिकांत टिंटोडिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है।
दमकल सूत्रों का कहना है कि कोल्ट स्टोरेज में दो टन का अमोनिया गैस का सिलेंडर था। उसके के बावजूद भी यदि गैस लीकेज हो और वह फटे तो उससे बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम वहां नहीं थे। यदि वह होते तो शायद एक दो श्रमिकों की जान बच जाती। इस घटना में जिन श्रमिकों की मौत हुई है। उनमें राकेश योगेन्द्र, रूपेश योगेन्द्र, राजू चौहान और गामा साहू शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो