script

अमृतमं जलम् से पूरा होगा आमजन का संकल्प

locationअहमदाबादPublished: May 27, 2019 11:56:30 pm

Submitted by:

arun Kumar

– तालाब में साफ-सफाई कर किया श्रमदान- राजस्थान पत्रिका के अभियान से जुड़े आमजन

अमृतमं जलम् से पूरा होगा आमजन का संकल्प

अमृतमं जलम् से पूरा होगा आमजन का संकल्प

अहमदाबाद. कुएं, बावड़ी, तालाब जैसे जलस्रोतों में पानी बचाने के उद्देश्य से देशभर में राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान की धूम है। अभियान में सामाजिक संगठनों के अलावा स्थानीय निकाय भी भी हिस्सा ले रहे हैं। शनिवार को अहमदाबाद के चांदखेड़ा स्थित वाडु तालाब में भी अमृतं जलम् अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम हुआ, जिसमें महानगरपालिका, साबरमती अग्रवाल समाज, सत्संग पार्क सोसायटी के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पार्षद अरुण सिंह ने राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान की सराहना करते कहा कि ऐसे अभियानों के जरिए समाज को जोडऩा राजस्थान पत्रिका की पहल सराहनीय है। ऐसे अभियानों में अन्य समाज को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और श्रमदान करना चाहिए।
स्थानीय पदाधिकारियों ने की अगुआई

चांदखेड़ा वॉर्ड के पार्षद अरुण सिंह राजपूत के साथ भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष हिरेन परमार, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजय पंवार, हितेश परमार, राकेश संगत, धीरज सोलंकी व चिराग पटेल, साबरमती अग्रवाल समाज विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, महासचिव राजेश अग्रवाल, टीना अग्रवाल और कोषाध्यक्ष घनश्याम गोयल व अन्य सदस्यों ने श्रमदान किया। वहीं चांदखेड़ा की सत्संग पार्क सोसायटी के महेशसिंह राजपूत, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, धनराज पाटिल, यदुनाथसिंह राजपूत, श्रीनारायण तिवारी समेत कई सदस्यों ने श्रमदान में बढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने राजस्थान पत्रिका इस अभियान की सराहना की। उधर, महानगरपालिका के कर्मचारियों ने भी श्रमदान किया। उनका कहना था कि पुराने जलस्रोत सूखते जा रहे हैं। जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए राजस्थान पत्रिका जैसे अभियान अन्य समाज और संगठनों को भी करना चाहिए ताकि जलस्तर बढ़े।

ट्रेंडिंग वीडियो