scriptएएमटीएस बसों में मासिक पास में 80 फीसदी कम होगा किराया | AMTS, Ahmedabad, AMC, | Patrika News
अहमदाबाद

एएमटीएस बसों में मासिक पास में 80 फीसदी कम होगा किराया

राज्य सरकार की श्रमिकों के लिए विशेष योजनाआज से बनेंगे पास

अहमदाबादSep 14, 2020 / 09:22 pm

Omprakash Sharma

एएमटीएस बसों में मासिक पास में 80 फीसदी कम होगा किराया

एएमटीएस बसों में मासिक पास में 80 फीसदी कम होगा किराया

अहमदाबाद. गुजरात सरकार ने कंस्ट्रक्शन साइट पर निर्माण कार्यों से जुडऩे वाले श्रमिकों के लिए विशेष राहतदी है। अहमदाबाद में
इस तरह के मजदूरों के आवागमन के लिए शहर में एएमटीएस बसों मेें किराए में 80 फीसदी की छूट दी है। इसके लिए श्रमिकों को मासिक एवं त्रिमासिक पास बनवाना होगा।
निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों के लिए आश्रय गृह से साइट या घरों से साइट पर जाने आने के लिए अहमदाबाद शहर में एएमटीएस बसों में मासिक पास की योजना लागू की है। एक माह या त्रिमासिक पास के लिए श्रमिकों को 20 फीसदी राशि चुकानी पड़ेगी जबकि 80 फीसदी राशि सरकार वहन करेगी।
मनपा के अनुसार श्रमिक इस तरह के राहत वाले पास मंगलवार से अहमदाबाद शहर के सारंगपुर टर्मिनस, मणिनगर टर्मिनस, वाडज टर्मिनस, नरोडा टर्मिनस और वासणा टर्मिनस से सुबह सवा आठ बजे से शाम तीन बजे तक पास बनवा सकेंगे। जहां श्रमिकों को 20 फीसदी राशि का भुगतान करना होगा। अन्य शेष राशि राज्य सरकार की ओर से चुकाई जाएगी। यह मनपसंद पास होगा जिसमें श्रमिक कभी भी एएमटीएस की किसी भी रूट की बस में सफर कर सकेंगे।

Home / Ahmedabad / एएमटीएस बसों में मासिक पास में 80 फीसदी कम होगा किराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो