आणंद : अमूल डेयरी ने दूध में प्रति किलो फैट के दाम 30 रुपए बढ़ाए
अहमदाबादPublished: Aug 08, 2023 10:00:09 pm
11 अगस्त की सुबह से होंगे लागू
चार महीनों में दूसरी बार वृद्धि
पशुपालकों में खुशी


आणंद : अमूल डेयरी ने दूध में प्रति किलो फैट के दाम 30 रुपए बढ़ाए
आणंद. आणंद की अमूल डेयरी ने दूध में प्रति किलो फैट के दाम में 30 रुपए की बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि 11 अगस्त की सुबह से लागू होगी। पिछले चार महीनों में अमूल की ओर से दूध की खरीद मूल्य में दूसरी बार वृद्धि की गई है।