scriptआणंद जिले के मंदिरों में भजन- कीतर्न की गूंज | Anand, Bhagwan, Ram mandir, | Patrika News

आणंद जिले के मंदिरों में भजन- कीतर्न की गूंज

locationअहमदाबादPublished: Aug 05, 2020 09:06:18 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में…-कार सेवकों का भी किया सम्मान

आणंद जिले के मंदिरों में भजन- कीतर्न की गूंज

आणंद जिले के मंदिरों में भजन- कीतर्न की गूंज

आणंद. अयोध्या में बुधवार को भगवान राम के मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष्य में आणंद जिले के मंदिरों में भजन कीर्तन की गूंज रही। जगह-जगह प्रसाद वितरण व आतिशबाजी देखी गई। इस दौरान कार सेवकों का भी सम्मान किया गया।
आणंद जिले के बोरसद स्थित राम मंदिर में आरती करने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान कार सेवकों में उत्साह की लहर देखी गई। पेटलाद के शहीद हुए कार सेवक निलेश दवे के स्मारक पास पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया है। इस दौरान जय श्री राम के उद्घोष भी सुने गए। सांई सेवा जनसेवा ट्रस्ट की ओर से राम नाम की रंगोली तथा दीपोत्सव आयोजित किया। दूसरी ओर आणंद ***** युवा वाहिनी की गुजरात प्रदेश इकाई की ओर से आतिशबाजी एवं महापूजा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सांसद मितेश पटेल एवं कलक्टर, पुलिस अधीक्षक व नगरपालिका के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
जिले भर के गांव व शहरों में स्थित मंदिरों में रामधुन, महापूजा, आरती, जैसे कार्यक्रम किए गए। जगह जगह प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। सांसद की ओर से कार सेवकों का सम्मान भी किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो