scriptआणंद में भीड़ होने से बंद करनी पड़ी पान-मसाले की दुकान | Anand, Lock Down, Gujarat | Patrika News

आणंद में भीड़ होने से बंद करनी पड़ी पान-मसाले की दुकान

locationअहमदाबादPublished: May 21, 2020 08:33:25 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

थोक की दुकानों पर लंबी कतार

आणंद में भीड़ होने से बंद करनी पड़ी पान-मसाले की दुकान

आणंद में भीड़ होने से बंद करनी पड़ी पान-मसाले की दुकान

आणंद. शहर के गंज बाजार में लॉक डाउन के बीच छूट देने के बाद गुरुवार को पान मसाला की दुकानों पर भारी भीड़ जमा होने के कारण अनेक दुकानों को बंद करना पड़ा।
आणंद शहर में 55 दिन बाद खुली दुकानों में से पान मसाले की दुकानों पर पिछले दो दिनों से ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। इसमें भी थोक की दुकानों पर ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। पान-मसाले के थोक के व्यापारियों के यहां गुरुवार सुबह से ही पान-मसाले, तम्बाकू एवं सिगरेट लेने के लिए खुदरा व्यापारी व अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। लंबी लाइन के कारण लोग सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर पा रहे थे। जिससे कुछ दुकानों पर तो पुलिस को बुलाकर लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया। कई दुकानों को अधिक भीड़ होने के कारण बंद भी करना पड़ा। दुकान के मालिक मितेश पटेल ने बताया कि अधिक भीड़ होने के कारण उन्हें दुकान बंद करनी पडी है। उन्होंने कहा कि बार बार कहने के बावजूद ग्राहक सोशल डिस्टेंस का पालन करने में आनाकानी करते नजर आए।
गौरतलब है कि लॉक डाउन में पान मसाला एवं तम्बाकु का उत्पादन नहीं होने से कमी है। इस तरह की कमी राज्य के सभी जगहों पर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो