scriptAnand बस स्टेंड से एसटी बस सेवा शुरू | Anand, ST bus, Gujarat | Patrika News

Anand बस स्टेंड से एसटी बस सेवा शुरू

locationअहमदाबादPublished: May 20, 2020 10:36:08 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद बैठने की मंजूरी

Anand  बस स्टेंड से एसटी बस सेवा शुरू

Anand बस स्टेंड से एसटी बस सेवा शुरू

आणंद लॉक डाउन के करीब दो माह तक बंद रही एस.टी. सेवा बुधवार से एक बार फिर शुरू कर दी गई है। आणंद स्टेंड से एस.टी. बस का रूट शुरू हो गया है। हालांकि सवारियों की संख्या काफी कम रही।
एस.टी. बस में बैठने से पूर्व चालक और परिचालक सवारियों का टेंप्रेचर मापते नजर आए। यात्रियों की टेंप्रेचर सामान्य होने पर ही बसों में बैठने की मंजूरी दी गई। इससे पूर्व चालक एवं परिचालकों का भी मेडिकल परीक्षण किया गया। बसों को सेनेटाइज करने के बाद सेवा शुरू की गई। एसटी बसों में भी सोशल डिस्टेंस अनिवार्य किया गया है। हालांकि बुधवार को पहले दिन सवारियों की संख्या काफी कम थी। राज्य सरकार ने जोन के आधार पर एस.टी. बस चलाने का निर्णय किया है। अर्थात आणंद जिला मध्यजोन में होने के कारण यहां से बसें भी मध्यजोन के विविध भागों में ही चल सकेंगी। नियमित चलने वाली बसों में से 20 फीसदी ही चलाई गई हैं। आणंद के पुराने बस सेंटेड से 41 रूटों की बस चलाई गई हैं। शाम को छह बजे बाद बसें नहीं चलेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो