Gujarat Hindi News : अंधविश्वास छोड़ आधुनिक पशु चिकित्सा पद्धति अपनाएं : रूपाला
अहमदाबादPublished: Jan 10, 2022 03:18:10 pm
- आणंद कृषि यूनिवर्सिटी में बैठक आयोजित


Gujarat Hindi News : अंधविश्वास छोड़ आधुनिक पशु चिकित्सा पद्धति अपनाएं : रूपाला
आणंद. केन्द्रीय मत्स्योद्योग, पशुपालन और डेयरी मंत्री परसोत्तम रूपाला ने कहा कि पशु चिकित्सक पशुओं के इलाज में महत्व की भूमिका निभाएं। समय की मांग है कि वे अब चिकित्सक ही नहीं बल्कि एक उद्यमी की तरह काम करें। उन्होंने चिंता जताई कि पशुओं के बीमार होने या उन्हें तकलीफ होने पर पशुपालक आज भी अंधविश्वास आधारित इलाज करते हैं। इससे पशुओं को उचित इलाज नहीं मिल पाता है। पशुओं को सही इलाज मिले इसमें पशु चिकित्सकों की बड़ी भूमिका है। रुपाला ने कहा कि मूक पशुओं की आंखों के आंसू पोंछने की जरूरत है। पशुओं के उपचार-सेवा की अवगणना नहीं करने की बात कहते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को इसे अपना सौभाग्य समझने की
अपील की।