scriptबिटकॉइन में निवेश के नाम पर ठगी का एक और मामला | Another Bitcoin case register in Ahmedabad | Patrika News

बिटकॉइन में निवेश के नाम पर ठगी का एक और मामला

locationअहमदाबादPublished: Jul 01, 2018 11:43:37 pm

कृष्णनगर में महिला पर लगा २०.५० लाख की चपत का आरोप

bitcoin

बिटकॉइन में निवेश के नाम पर ठगी का एक और मामला

अहमदाबाद. सूरत के बिल्डर शैलेष भट्ट का अपहरण करने के बाद जबरन बिटकॉइन ट्रांसफर करा लेने के अमरेली एलसीबी पर लगे आरोप के बाद बिटकॉइन में निवेश करने के नाम पर ठगी करने का एक और मामला अहमदाबाद में सामने आया है।
इस मामले में नरोडा दहेगाम रोड पर विट्ठल वेलोसिटी में रहने वाली हेतलाबेन प्रजापति (३७) ने नवा नरोडा राधिका विहार फ्लैट निवासी रेखा प्रजापति पर २० लाख ५० हजार रुपए ठगने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि रेखा ने हेतलाबेन को एक महीने में रुपए दो गुना करके देने का आश्वासन देकर विश्वास में लिया। उसने कहा कि ‘वह निवेश होने वाले रुपयों को नाइस कंपनी में देती है और फिर इन रुपयों को करण गोल्ड और बिटकॉइन में निवेश करते हैं। यह रुपए कंपनी में रोज-रोज डबल हो जाते हैं। एक महीने बाद रुपए दो गुना करके देंगे।Ó
बातों में आई हेतलाबेन ने रेखा को १५ मई २०१८ से लेकर अब तक निवेश करने के लिए २० लाख ५० हजार रुपए दिए। लेकिन आरोपी रेखा ने ना तो निवेश की राशि लौटाई और ना ही दो गुना राशि लौटाई। ऐसा करके उसने विश्वासघात एवं ठगी की है।
बातों में आई हेतलाबेन ने रेखा को १५ मई २०१८ से लेकर अब तक निवेश करने के लिए २० लाख ५० हजार रुपए दिए। लेकिन आरोपी रेखा ने ना तो निवेश की राशि लौटाई और ना ही दो गुना राशि लौटाई। ऐसा करके उसने विश्वासघात एवं ठगी की है।
वॉलेट पार्किंगवाला बनकर कार ले फरार हुआ युवक
वस्त्रापुर इलाके में सरखेज गांधीनगर स्थित गोरधनधाल के सामने रोड पर शनिवार दोपहर को कार लेकर पहुंचे नारणपुरा निवासी निलेश वाढेर (४०) के पास एक ३८ से ४२ साल का युवक सामने आया। उसने खुद को वॉलेट पार्किंग का कर्मचारी बताया और कार पार्क करने के लिए निलेश के पास से कार की चाबी ले ली। कार पार्क करने के बहाने से वह कार लेकर फरार हो गया। कार लेकर वापस नहीं आने पर निलेश ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो