Armed forces celebrate yoga day in Gujarat गुजरात राज्य में सशस्त्र सेनाओं ने योग दिवस मनाया। इनमें सेना, नौ सेना, वायु सेना, कोस्ट गार्ड, बीएसएफ सहित सभी बल शामिल हैं।भारतीय वायु सेना के गांधीनगर स्थित दक्षिण पश्चिम वायु कमान (स्वैक) मुख्यालय में वायु योद्धाओं ने योग किया। इस अवसर पर स्वैक के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल विक्रम सिंह, एयर फोर्स वाइव्स एसोसिएशन (क्षेत्रीय) की अध्यक्ष डॉ आरती सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।भारतीय सेना की ओर से वडोदरा मिलिट्री स्टेशन में भी योग दिवस मनाया गया। एयर डिफेन्स ब्रिगेड ने इस अवसर पर उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उधर जामनगर के पास आइएनवलसुरा में भी नौ सेना के अधिकारियों, जवानों ने योग दिवस मनाया।बीएसएफ के जवानों ने कच्छ के रण, नडाबेट सीमा सहित कई जगहों पर योग दिवस मनाया। गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जीएस मलिक के नेतृत्व में गांधीनगर परिसर तथा इसके तहत सभी मुख्यालयों व सीमा चौकियों पर अधिकारियों व जवानों ने हिस्सा लिया। अधिकारियों व राज्य में कोस्ट गार्ड की इकाइयों ने 8वां योग दिवस मनाया। इनमें गांधीनगर मुख्यालय व पोरबंदर शामिल हैं। एनसीसी कैडेटों ने भी विभिन्न जगहों पर योग किया।
Armed forces celebrate yoga day in Gujarat गुजरात राज्य में सशस्त्र सेनाओं ने योग दिवस मनाया। इनमें सेना, नौ सेना, वायु सेना, कोस्ट गार्ड, बीएसएफ सहित सभी बल शामिल हैं।भारतीय वायु सेना के गांधीनगर स्थित दक्षिण पश्चिम वायु कमान (स्वैक) मुख्यालय में वायु योद्धाओं ने योग किया। इस अवसर पर स्वैक के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल विक्रम सिंह, एयर फोर्स वाइव्स एसोसिएशन (क्षेत्रीय) की अध्यक्ष डॉ आरती सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।भारतीय सेना की ओर से वडोदरा मिलिट्री स्टेशन में भी योग दिवस मनाया गया। एयर डिफेन्स ब्रिगेड ने इस अवसर पर उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उधर जामनगर के पास आइएनवलसुरा में भी नौ सेना के अधिकारियों, जवानों ने योग दिवस मनाया।बीएसएफ के जवानों ने कच्छ के रण, नडाबेट सीमा सहित कई जगहों पर योग दिवस मनाया। गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जीएस मलिक के नेतृत्व में गांधीनगर परिसर तथा इसके तहत सभी मुख्यालयों व सीमा चौकियों पर अधिकारियों व जवानों ने हिस्सा लिया। अधिकारियों व राज्य में कोस्ट गार्ड की इकाइयों ने 8वां योग दिवस मनाया। इनमें गांधीनगर मुख्यालय व पोरबंदर शामिल हैं। एनसीसी कैडेटों ने भी विभिन्न जगहों पर योग किया।