scriptआशाबेन ने निजी स्वार्थ के लिए इस्तीफा दिया : हार्दिक | Asha Patel resigned for her selfishness, says Hardik Patel | Patrika News

आशाबेन ने निजी स्वार्थ के लिए इस्तीफा दिया : हार्दिक

locationअहमदाबादPublished: Feb 02, 2019 10:26:36 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-अब हर दिन कई नई चीज आएगी।

Hardik Patel, Asha ben Patel

आशाबेन ने निजी स्वार्थ के लिए इस्तीफा दिया : हार्दिक

हिम्मतनगर. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के संयोजक और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि ऊंझा से कांग्रेस विधायक डॉ. आशाबेन पटेल ने निजी स्वार्थ और एपीएमसी चुनाव के लिए इस्तीफा दिया है। एक पार्टी से जीत के बाद त्यागपत्र देकर सत्ता की लालच में आकर दूसरी पार्टी से चुनाव लडऩे के लिए यह सब कुछ हो रहा है, लेकिन वे पास के कारण जीती थीं और प्रजा के साथ धोखाधड़ी करेगी तो प्रजा सब कुछ समझती है। उन्हें आने वाले समय में इसके परिणाम का पता चलेगा।
पाटीदार एकता समिति-पाटण की ओर से शनिवार को हार्दिक के अभिवादन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कहा कि राज्य में क्रिकेट मैच जारी है जिसमें एक विकेट गिरा है। अब हर दिन कई नई चीज आएगी।
इससे पहले कांग्रेस विधायक कुंवरजी बावळिया ने गत वर्ष जुलाई में पार्टी व विधायक पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे और उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद मिला था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो