script‘वडोदरा शहर-जिले में 174 मामलों में 325 करोड़ रुपए की सहायता’ | 'Assistance of Rs. 325 crore in 174 cases in Vadodara city-district' | Patrika News

‘वडोदरा शहर-जिले में 174 मामलों में 325 करोड़ रुपए की सहायता’

locationअहमदाबादPublished: Jan 20, 2021 11:40:29 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

अत्याचार निवारण कानून के तहत वर्ष 2018 से 2021 तक अब तक

‘वडोदरा शहर-जिले में 174 मामलों में 325 करोड़ रुपए की सहायता’

रामदास आठवले

वडोदरा. केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि अत्याचार निवारण कानून के तहत वडोदरा शहर व जिले में वर्ष 2018 से 2021 तक अब तक 174 मामलों में 325.87 करोड़ रुपए की सहायता चुकाई गई है।
यहां सर्किट हाऊस में अत्याचार निवारण कानून के अमल और वडोदरा महानगरपालिका (वीएमसी) में एससी-एसटी बेकलॉग पर नियुक्ति के लिए अधिकारियों की बैठक में उन्होंने यह जानकारी दी। वीएमसी में बेकलॉग कोटे के तहत सभी पद भरे हैं। 4684 सफाईकर्मियों में से 2986 स्थायी और 1448 दैनिक वेतन पर कार्यरत हैं।
उन्होंने 259 ठेकेदारों के सफाईकर्मियों को दैनिक वेतन पर रखकर स्थायी करने के निर्देश दिए। गटर लाइनों की सफाई के दौरान मृत 10 कर्मियों के परिवारजनों को 10 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति चुकाई गई है। बैठक में वीएमसी आयुक्त पी. स्वरूप, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर देसाई, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मितल पटेल, पुलिस अधिकारी आदि मौजूद थे। बैठक के बाद उन्होंने कमाटीबाग स्थित संकल्पभूमि का अवलोकन भी किया।
मीडियाकर्मियों से बातचीत में नए कानूनों को किसानों के हित में बताते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से बजट में किसानों के लिए 1,34,399 करोड़ रुपए का प्रावधान किया, देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में पीएम किसन सम्मान निधि राशि के तौर पर जमा करवाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो