दिल्ली के प्रमोद उर्फ कृष्णा ने दिया डिवाइस
आरोपियों की पूछताछ में सामने आया कि इस मामले में मुख्य आरोपी दिल्ली में रहने वाला प्रमोदकुमार उर्फ कृष्णा है। उसी ने इन लोगों को एटीएम हैक करने वाला टेक्निकल गैजेट (डिवाइस) दिया है। कुछ एटीएम कार्ड भी दिए हैं जिसकी मदद से संदीपसिंह, अमृतपाल सिंह, गुरुदेवसिंह एटीएम मशीन में यह डिजाइस फिट कर मशीन को हैक करते हैं।
नीलदीप मशीन से पैसे निकालने का काम करता है साथ ही एटीएम की रैकी करता है। संदीप सिंह आंगडिय़ा के जरिए पैसों को जहां भेजना हो वहां भेजने का भी काम करता है।
आरोपियों की पूछताछ में सामने आया कि इस मामले में मुख्य आरोपी दिल्ली में रहने वाला प्रमोदकुमार उर्फ कृष्णा है। उसी ने इन लोगों को एटीएम हैक करने वाला टेक्निकल गैजेट (डिवाइस) दिया है। कुछ एटीएम कार्ड भी दिए हैं जिसकी मदद से संदीपसिंह, अमृतपाल सिंह, गुरुदेवसिंह एटीएम मशीन में यह डिजाइस फिट कर मशीन को हैक करते हैं।
नीलदीप मशीन से पैसे निकालने का काम करता है साथ ही एटीएम की रैकी करता है। संदीप सिंह आंगडिय़ा के जरिए पैसों को जहां भेजना हो वहां भेजने का भी काम करता है।