अहमदाबाद

ATS एटीएस ने एक और आरोपी को एक करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा

पांच दिनों में दूसरी बड़ी सफलता, आरोपियों से पूछताछ पर कार्रवाई
 

अहमदाबादAug 01, 2019 / 09:23 pm

nagendra singh rathore

ATS एटीएस ने एक और आरोपी को एक करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा

अहमदाबाद. गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम ने पांच दिनों में ही दूसरी बार बड़ी कार्रवाई करते हुए कच्छ जिले के मांडवी से ही एक करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर फिर से बरामद की है। इसके साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पांच दिन पहले एटीएस की टीम ने सूचना के आधार पर कच्छ जिले की मांडवी तहसीलके कोडाई तीन रास्ते के पास से दो आरोपियों को पकड़ा था। उनके पास से एक करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की थी।
दोनों ही आरोपियों का दस दिन का रिमांड मंजूर हुआ है। जिस दौरान आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर पता चला कि दोनों ही आरोपियों ने मांडवी के ही रहने वाले एक अन्य आरोपी को एक अन्य युवक को एक किलो ब्राउन शुगर बेचने को दी है। जिसके आधार पर उस आरोपी को भी एटीएस ने कच्छ जिले के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम की मदद से पकड़ लिया। उसके पास से एक किलोग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद कर ली है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए है।

Home / Ahmedabad / ATS एटीएस ने एक और आरोपी को एक करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.