Attempt to attack Jain saint in Jamnagar जामनगर में जैन संत पर हमले का प्रयास, लोगों में रोष
Attempt to attack Jain saint in Jamnagar देरासर व तीन कार में तोडफ़ोड़, पुजारी से मारपीट व 25 हजार लूटे
अहमदाबाद
Published: July 02, 2022 10:40:10 pm
Attempt to attack Jain saint in Jamnagar जामनगर. शहर के आणदाबावा चकला के समीप स्थित शांतिभुवन देरासर में शनिवार सुबह प्रवेश कर जैन संत पर हमले का प्रयास, पुजारी से मारपीट, देरासर मेें व बाहर खड़ी तीन कार में तोडफ़ोड़ और 25 हजार रुपए लूटने के बाद जैन समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में सिटी ए डिवीजन थाने में 5 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
जामनगर शहर के आणदाबावा चकला के समीप स्थित शांतिभुवन देरासर के बाहर खड़ी तीन कार में तोडफ़ोड़ करने के बाद अभद्र व्यवहार करते में हुए शनिवार सुबह करीब 6 बजे कुछ लोगों ने प्रवेश किया। वहां रखे पानी के मटके तोड़ दिए। देरासर में मौजूद संत हर्षशीलसूरिश्वर से अभद्र व्यवहार करते हुए उन पर हमले का प्रयास किया। देरासर के पुजारी की पिटाई कर 25 हजार रुपए लूटने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर जैन समाज के अग्रणी भरत पटेल, नवीन झवेरी, वार्ड पार्षद निलेश कगथरा, उपाधीक्षक, सिटी ए डिवीजन थाने के निरीक्षक एम.जे. जलु, उप निरीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने शांतिभुवन देरासर के भीतर जांच की और संत व जैन समाज के लोगों से जानकारी ली।
क्षतिग्रस्त कार व शांतिभुवन देरासर की वस्तुओं का निरीक्षण किया। शांतिभुवन देरासर में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच की। पुलिस ने कई लोगों के मौखिक बयान दर्ज किए। देरासर के ट्रस्टी कौशिक झवेरी ने 5 आरोपियों के विरुद्ध सिटी ए डिवीजन थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए विभिन्न टीमें रवाना की हैं।

जामनगर में शांतिभुवन देरासर में जैन संत पर हमले के प्रयास के बाद देरासर में एकत्र हुए जैन समाज के लोग और पुलिस अधिकारी।,जामनगर में शांतिभुवन देरासर में जैन संत पर हमले के प्रयास के बाद देरासर में एकत्र हुए जैन समाज के लोग और पुलिस अधिकारी।,जामनगर में शांतिभुवन देरासर में जैन संत पर हमले के प्रयास के बाद देरासर में एकत्र हुए जैन समाज के लोग और पुलिस अधिकारी।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
