script

जामनगर में बाहर से आए लोगों को प्रशासन से संपर्क करने की अपील

locationअहमदाबादPublished: Apr 07, 2020 06:13:14 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने का प्रयास

जामनगर में बाहर से आए लोगों को प्रशासन से संपर्क करने की अपील

जामनगर में बाहर से आए लोगों को प्रशासन से संपर्क करने की अपील

जामनगर. शहर व जिले में अन्य राज्यों, अन्य जिलों व विदेश से आए लोगों को प्रशासन से संपर्क करने की अपील जिला कलक्टर रविशंकर ने की है। सर्दी, बुखार, खांसी होने पर स्वास्थ्य विभाग की हैल्पलाइन पर संपर्क करने की उन्होंने लोगों को सलाह दी है।

जिले के अधिकारियों की सोमवार को हुई बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना पॉजिटिव का प्रथम मामला दरेड क्षेत्र में रविवार को सामने आने के बाद से दरेड, दरेड जीआईडीसी व मसितिया क्षेत्र को पूरी तरह क्वारेन्टाइन में रखा है, रोग फैलने के डर से लोगों को घरों से बाहर निकलकर अन्य घरों में आवागमन करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
उन्होंने क्षेत्र में बाहर से आए लोगों के बारे में प्रशासन को सूचित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूरे दरेड क्षेत्र को रविवार रात को सोडियम हाइपोक्लोराइड से सेनेटाइज किया गया है। सर्दी, बुखार, खांसी होने पर स्वास्थ्य विभाग की हैल्पलाइन पर संपर्क करने की उन्होंने लोगों को सलाह दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो