scriptसेमी हाई स्पीड ट्रेन का मॉडल बना आकर्षण का केन्द्र | Attraction of semi high speed train model | Patrika News

सेमी हाई स्पीड ट्रेन का मॉडल बना आकर्षण का केन्द्र

locationअहमदाबादPublished: Jan 19, 2019 10:59:13 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

वाइब्रेन्ट ट्रेड शो रेलवे का पैवेलियन

train

सेमी हाई स्पीड ट्रेन का मॉडल बना आकर्षण का केन्द्र

अहमदाबाद. गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ट्रेड शो प्रदर्शनी में भारतीय रेलवे पैवेलियन भी है, जिसमें सेमी हाई स्पीड ट्रेन 18 की थीम पर बनी ट्रेन आगंतुकों, विदेशी प्रतिनिधियों एवं छात्रों में आकर्षण का केन्द्र बनी है।
पश्चिम रेलवे में अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के मुताबिक पैवेलियन में पिछले चार वर्षों की प्रगति और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है, जिसमें ब्रह्मपुत्र नदी पर एशिया का दूसरा सबसे लंबा बोगीबील पुल जो उत्तर-पूर्व भारत को जोड़ता है। केवडिय़ा स्टेशन से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को कनेक्टिविटी की जाएगी। वडोदरा में पहला राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान, हरित पहल एवं भारतीय रेल की डिजिटल एवं टेक्नोलॉजिकल उपलब्धियों को आकर्षक और सूचनात्मक पैनलों में पेश किया गया। इसके अलावा बुलेट ट्रेन का मॉडल, पेपर मॉडल और डबल स्टैक कंटेनर के पेवेलियन के प्रमुख आकर्षण हैं। साथ ही पैवेलियन में स्क्रॉलर्स विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्रदर्शित कर रहे हैं,जैसेकि क्षमता वृद्धि, विरासत, सुरक्षा और सलामती और स्वच्छता को दिखाया गया है। ट्रेन 18 के वर्चुअल रियलिटी कोच में आप 360 डिग्री का अनुभव किया जा सकता हैं। ट्रेन 18 में विशेष सुविधाओं की तीन श्रेणियां कॉकपिट, एक्जिक्यूटिव क्लास और इकोनोमिक क्लास हैं। इसी तरह ट्रेन 18 के इंटरएक्टिव कोच में वीडियो के जरिए 6 प्रमुख उपलब्धियां देख सकते हैं। वर्चुअल रियलिटी कोच और इंटरएक्टिव स्क्रीन सबकी पसंदीदा हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो