कंपनी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि कंपनी ने नई 'यूÓ सीरिज में भविष्य के लिए तैयार प्रौद्योगिकी है, जो ग्राहकों के सभी परिसरों में वातानुकूलन की गुणवत्ता का प्रबंधन के लिए है। उन्होंने कहा कि नई श्रेणी 15 फीसदी ऊर्जा कार्यक्षम है। ड्यू क्लीन प्रौद्योगिकी, स्वच्छ एवं कार्यक्षम आईडीयू संचालन के लिए है। स्टीमर डिस्चार्ज डिस्प्ले देखरेख के लिए है। वाई-फाई विकल्प उपलब्ध सुलभ संचालन है।
खजुराहो नृत्य समारोह के मेहमान बनेंगे राजदूत छतरपुर पर्यटन नगरी व विश्व धरोहर खजुराहो में रविवार से नृत्य समारोह प्रारंभ किया गया, जो 26 फरवरी तक आयोजित होगा। संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि नृत्य समारोह में विश्व विख्यात कलाकार अपनी नृत्य प्रस्तुतियां देंगे ।इस समारोह में वियतनाम, कोरिया, फिनलैंड, थाईलैंड, ब्रूनी, मलेशिया सहित अन्य देशों से राजदूत पहुंच रहे है। कार्यक्रम में कई देशों के उच्चायुक्त खजुराहो पहुंचे। समारोह में भारतीय नृत्य शैलियों के सांस्कृतिक परिदृश्य एवं कला - यात्रा की प्रदर्शनी कथक पर एकाग्र - नैपथ्य , भारत सहित विश्व के अन्य देशों की कला प्रदर्शनी आर्ट मार्ट, कलाकार और कलाविदों का संवाद कलावार्ता, वरिष्ठ चित्रकार लक्ष्मीनारायण भावसार की कला अवदान पर एकाग्र प्रदर्शनी प्रणति, देशज ज्ञान एवं परंपरा का मेला हुनर के साथ कला परंपरा और कलाकारों पर केन्द्रित फिल्मों का उपक्रम चलचित्र जैसे प्रमुख आयोजन होंगे।