scriptAhmedabad News ऑटो चालक ने दिखाई ईमानदारी, पुलिस अधिकारियों ने की तारीफ, दिया ५०१ का इनाम | Auto driver, Honesty, 2 lakh cash, return, Ahmedabad district, Dhandhu | Patrika News

Ahmedabad News ऑटो चालक ने दिखाई ईमानदारी, पुलिस अधिकारियों ने की तारीफ, दिया ५०१ का इनाम

locationअहमदाबादPublished: Dec 14, 2019 06:36:55 pm

Auto driver, Honesty, 2 lakh cash, return, Ahmedabad district, Dhandhuka, award दो लाख नकदी भरा बैग मूल मालिक को लौटाया, पीआई ने दिया ५०१ का इनाम
 

Ahmedabad News ऑटो चालक ने दिखाई ईमानदारी, पुलिस अधिकारियों ने की तारीफ, दिया ५०१ का इनाम

Ahmedabad News ऑटो चालक ने दिखाई ईमानदारी, पुलिस अधिकारियों ने की तारीफ, दिया ५०१ का इनाम

अहमदाबाद. ऑटो रिक्शा में बिठाने के बाद यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले मामले आपने खूब सुने होंगे। लेकिन ऐसा बहुत कम ही सुनने और देखने को मिलता है कि ऑटो रिक्शा चालक को लाखों रुपए मिले हों और उसने उसे उसके मूल मालिक को लौटा दिया हो।
ऐसी ही एक घटना अहमदाबाद जिले के धंधुका थाना इलाके में हुई। जहां धंधुका में खानवाडा मस्जिद के पास रहने वाले ऑटो रिक्शा चालक यूसुफ मूळिया ने दो लाख की नकदी से भरा बैग मिलने पर ईमानदारी दिखाते हुए थाने पहुंचकर पुलिस की मदद से उसके मूल मालिक को लौटाया। यूसुफ की ईमानदारी से पुलिस निरीक्षक वाई.बी.गोहिल भी काफी खुश हुए। उन्होंने न सिर्फ यूसुफ की ईमानदारी की सराहना की बल्कि यूसुफ को ईनाम स्वरूप ५०१ रुपए भी दिए ताकि अन्य ऑटो चालक एवं लोग भी यूसुफ से प्रेरणा लें।
यह बैग धंधुका की सतवारा सोसायटी निवासी प्रफुलभाई डाभी की थी। जिसे लेकर वे शुक्रवार सुबह घर से निकले थे। और रामटेकरी मंदिर जाते समय कहीं रास्ते में उनका बैग गिर गया था। जिसमें दो लाख रुपए थे। तलाश करने पर भी नहीं मिला तो प्रफुलभाई ने धंधुका पुलिस में इसकी सूचना दी थी। और शाम होते होते यूसुफभाई इस बैग को लेकर थाने पहुंच गए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो