राष्ट्रभक्ति की जागरुकता का पवित्र स्थल बनेगा शहीद स्मारक: शाह
अहमदाबादPublished: Oct 15, 2023 09:43:13 pm
awarness, shahid samark, home minister, inaugration: गांधीनगर के समौ गांव में नवनिर्मित शहीद स्मारक का केन्द्रीय गृहमंत्री ने किया लोकार्पण


राष्ट्रभक्ति की जागरुकता का पवित्र स्थल बनेगा शहीद स्मारक: शाह
गांधीनगर. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को गांधीनगर के समौ गांव में दो करोड़ रुपए की लागत से बने शहीद स्मारक और पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित शहीद स्मारक राष्ट्रभक्ति की जागरुकता का पवित्र स्थल बनेगा।