सीबीएसई बोर्ड परीक्षार्थी प्रवेश पत्र से कर सकेंगे पंजीकरण
एसीपीसी के अनुसार सीबीएसई, आईएससीई, एनआईओएस व अन्य बोर्ड के परीक्षार्थी जिनका 12वीं विज्ञान संकाय की बोर्ड परीक्षा का परिणाम अब तक घोषित नहीं हुआ है। वह अपने 12वीं विज्ञान संकाय की बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र के आधार पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे।
जीयू: बीएससी में प्रवेश के लिए 15 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
अहमदाबाद. गुजरात विश्वविद्यालय से संबद्ध साइंस कॉलेजों में बेचलर ऑफ साइंस (बीएससी) और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी पाठ्यक्रम में उपलब्ध करीब १४ हजार सीटों पर प्रवेश के लिए क्विक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएससी प्रवेश समिति के अनुसार दो से तीन दिनों में फाइनल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। जीएसईबी की ओर से 12वीं साइंस संकाय के परिणाम की सीडी समिति को मिल चुकी है। हालांकि पेमेन्ट की प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार है। क्योंकि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी जिसमें पेमेन्ट भी विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही चुकाना होगा।