अहमदाबादPublished: Sep 17, 2023 10:27:08 pm
nagendra singh rathore
Bamboo cultivation increasing in Gujarat, National bamboo mission विश्व बांस दिवस पर विशेष, 18 सितंबर को मनाया जाता है विश्व बांस दिवस, नेशनल बांस मिशन के तहत 2020-21 में 306 किसानों को मिला था लाभ 2022-23 में संख्या हुई 646
Ahmedabad. बांस की खेती से मुंह फेरने वाले किसान अब एक बार फिर इसकी खेती में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुजरात में न सिर्फ बांस की बुवाई का रकबा बढ़ा है, बल्कि खेती के लिए आगे आने वाले किसानों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।वर्ष 2019-20 में बांस की बुवाई, इसकी खेती करने वाले किसानों की स्थिति बेहतर करने के लिए