scriptडिग्री इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए 26 से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, अब नए आधार पर बनेगी मेरिट | BE, admission, ACPC, engineering, online registration,covid, merit | Patrika News

डिग्री इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए 26 से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, अब नए आधार पर बनेगी मेरिट

locationअहमदाबादPublished: Jul 23, 2021 08:28:11 pm

BE, admission, ACPC, engineering, online registration,covid, merit list, Ahmedabad, Gujcet -अंतिम तिथि 16 अगस्त, 64 हजार से ज्यादा सीटें उपलब्ध

डिग्री इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए 26 से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, अब नए आधार पर बनेगी मेरिट

डिग्री इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए 26 से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, अब नए आधार पर बनेगी मेरिट

अहमदाबाद. व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) ने शुक्रवार को राज्य के डिग्री इंजीनियरिंग कॉलेजों में उपलब्ध बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई-डिग्री इंजीनियरिंग) कोर्स में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू करने घोषणा की है। जिसके तहत 26 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित की गई है।
इस वर्ष राज्य में बीई कोर्स में कुल 64 हजार 262 सीटें उपलब्ध हैं। बीते वर्ष 64 हजार 87 सीटें उपलब्ध थीं।
एसीपीसी के अनुसार कोरोना महामारी को देखते हुए किसी भी हेल्प सेंटर पर जाकर दस्तावेजों की जांच कराने की जरूरत नहीं है। सभी दस्तावेज ऑनलाइन ही अपलोड करने होंगे।
रजिस्ट्रेशन के आधार पर प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 24 अगस्त को जारी की जाएगी। निर्णायक मेरिट लिस्ट दो सितंबर को जारी होगी। पहले चरण के प्रवेश की सूची नौ सितंबर को जारी की जाएगी। इससे पहले निर्णायक चॉइस फिलिंग दो से छह सितंबर के बीच की जा सकेगी। बीई में शैक्षणिक सत्र की शुरूआत 14 सितंबर से हो जाएगी।
12वीं के 50, गुजकैट के 50 प्रतिशत अंक के आधार पर मेरिट
बीई में प्रवेश के लिए इस वर्ष मेरिट लिस्ट 12वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित या जीवविज्ञान विषय के थियरी में आए पर्सेन्टाइल (पीसीएम-पीसीबी) के 50 प्रतिशत और संबंधित विषयों में गुजकैट के पर्सेन्टाइल के 50 प्रतिशत अंक के आधार पर तैयार की जाएगी। जेईई मैन्स 2021 देने वाले विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक को आधार माना जाएगा। बीते साल तक 12वीं बोर्ड के 60 प्रतिशत और गुजकैट के 40 प्रतिशत अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाती थी। इस वर्ष इसमें बदलाव किया गया है।
बीई के इस कोर्स में हैं इतनी सीटें
बीई में इस वर्ष 2021-22 में कंप्यूटर इंजीनियरिंग व संबंधित ब्रांच में 15615 सीट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग व संबंधित ब्रांच में 10083, सिविल में 9599, इलैक्ट्रिकल में 6524, आईटी में 5494, ईसी में 3678, कैमिकल में 2082, ऑटो मोबाइल में 1696, आईसीटी में 828 और एरोनोटिकल में 571 सीटें उपलब्ध हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो