scriptदेश को प्रगतिशील बनाने के लिए कटिबद्ध बनें : डिप्टी सीएम | Be committed to make the country progressive : Deputy CM | Patrika News

देश को प्रगतिशील बनाने के लिए कटिबद्ध बनें : डिप्टी सीएम

locationअहमदाबादPublished: Aug 16, 2019 11:17:36 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

चारों ओर देशभक्ति गीतों की गूंज, स्वतंत्रता दिवस मनाया
 

Celebrated independence dayCelebrated independence day

Celebrated independence day

जूनागढ़. प्रदेशभर में स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी संस्थान व सोसायटियों में झंडा फहराकर सलामी दी गई। चारों ओर भक्ति गीतों के साथ बच्चों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए।
राज्य के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि भारत को अधिक मजबूत, सुरक्षित एवं प्रगतिशील बनाने के लिए कटिबद्ध बनें।
गुरुवार को विसावदर में जूनागढ़ जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पर तिरंगा फहराने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने शहीदों की विजय गाथा बताई।
इस अवसर पर उन्होंने विसावदर-धारी बायपास रेलवे अंडरब्रिज मार्ग एवं बिलखा-विसावदर मार्ग को चौड़ा करने का शिलान्यास किया।
उन्होंने सामूहिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा किया और विसावदर प्रांत कार्यालय में पौधारोपण किया। तहसील के विकास के लिए सरकार की ओर से २५ लाख का चेक वितरित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सेजाभाई करमटा, विधायक देवाभाई मालम, पूर्व विधायक पोपट रामाणी, जिला कलक्टर डॉ. सौरभ पारघी, जिला पुलिस अधीक्षक सौरभसिंह, जिला विकास अधिकारी प्रवीण चौधरी, उप वन संरक्षक सुनील बेरवाल आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो