हिम्मतनगर के पिपोदर गांव में एक युवक घर के बाहर वॉश बेसिन में हाथ धो रहा था, तभी अचानक उसके सामने भालू आकर खड़ा हो गया। घबराया युवक घर के अंदर चला गया और परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी। परिजनों ने घर की खिड़की खोलकर देखी तो भालू जाता हुआ दिखाई दिया। परिवारजनों की जानकारी के बाद गांव के सदस्य इकट्ठा हो गए। गांव की मंडली ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की जिसमें भालू स्पष्ट तौर पर देखा गया।

ग्रामीण भालू की खोजबीन में जुट गए। भालू गांव की सीमा से होता हुआ खेत के रास्ते डेभोल नदी के किनारे की ओर चला गया। इस संबंध में वन विभाग ने हिम्मतनगर के वन विभाग को जानकारी दी। इसके बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और ग्रामीणों से भालू के संबंध में जानकारी लेकर गेहूं के खेत में जांच में जुटी। वहां भालू के पांव के निशान मिले। वन विभाग ने जहां ग्रामीणों को सावधान रहने की हिदायत दी है,वही उसने भी भालू की जानकारी हासिल करने की कवायद शुरू की है। अनुमान लगाया गया है कि वह किसी घने झाड़ी में छिपा होगा।